चुनार। प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद एवं डिजिटल चाबी वितरण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर में स्थित गौरव पैलेस में नगरपालिका परिषद के द्वारा वर्चुअल संवाद को सुनने के लिए समुचित ब्यवस्था की गई।
संवाद शुरू होने से पहले अध्यक्ष मंसूर अहमद व अधिशासी अधिकारी राजपति बैश ने मौजूद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ रखने में नगर वासियों की भूमिका अहम होती है।
कहां कि घर से निकलने वाले कूड़ा कचरे को जहां तहां न फेंके बल्कि गिले व सूखे कचरा रखने के लिए पालिका द्वारा घर घर उपलब्ध कराये गए कूड़े दानी में जमा कर के रखे और कचरा उठाने वाले वाहन व सफाई कर्मचारियों को आने पर उन्हें दे। नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने में पालिका की सहयोग करें।
इस दौरान भाजपा मण्डल चुनार के अध्यक्ष चन्द्रहाश गुप्ता, महामंत्री अभिलाष राय, अखिलेश मिश्रा, सभासद गण, जलकल अभियंता सौरभ सिंह, सफाई निरीक्षक लालमणि, मिथलेश, कर निरीक्षक अजीत, प्रधान लिपिक शैलेश, संतोष रावत, संदीप, राहुल, संजय, दीपक श्रीवास्तव आदि सहित सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मी व आवास लाभार्थी मौजूद रहे।