मिर्जापुर।
बुधवार को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस मिर्जापुर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के प्रति आभार करने हेतु जागरूकता एवम सम्मान के लिए विंध्याचल में स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर सभी बुजुर्गो को उनके लिए उपयोगी वस्तुये वितरित की।
इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी छात्र छात्राएं ने बड़े उत्साह के साथ कार्य किया। इस आयोजन में संस्थान की निर्देशिका प्रो. डा. ज़ीशान अमीर ने बताया को बुजुर्गो का सम्मान सदैव करना चाहिए क्यूको उनके कदमों के नीचे जन्नत होती है , डा ज़ीशान अमीर ने भेंट देते हुए कहा कि यह हम नहीं दे रहे है बल्कि यह आपका हिस्सा हमारे पास था जो अपको देने आए हैं।
अपनों का दुख भूल कर खुश रहिए, समाज आपके साथ है। इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राएं रोड शो के माध्यम से समाज को बुजुर्गो के सम्मान के लिए प्रेरित किया और वृद्धा आश्रम सभी के साथ मिलकर प्यार की अनुभूति बढ़ाते हुए उनके अकेले पन को दूर करने की कोशिश की। इस अवसर पर संस्थान के सभी फैकल्टी मेंबर्स स्टाफ और प्रिय छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।