मिर्जापुर।
डंकीनगंज चौराहे पर नगर के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष स्व० भगवानदास बरनवाल के नाम पर डंकिनगंज चौराहे से लेकर के चिनिहवा इनारा तक जो मार्ग है, उसे नगरपालिका के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय अरुण कुमार दुबे द्वारा भगवान दास बरनवाल मार्ग नामकरण किया गया था।
भगवान दास बरनवाल मार्ग का शिलापट्ट डंकिनगंज चौराहे पर लगा हुआ है, लेकिन शिलापट्ट बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर और लोहे के जाली से ढक गया है। उसी शिलापट्ट को सम्मान पूर्वक वहां से स्थानांतरित करके चौराहे पर ही कहीं और स्थापित किये जाने के संबंध में समिति के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने पिछले दिनों आग्रह किया था।
इस पर नगरपालिका के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने नगरपालिका के टीम के साथ शुक्रवार को निरीक्षण किया तथा उन्होंने बरनवाल समाज को आश्वस्त कियाकि वह स्वयं इस कार्य को करवा कर धनतेरस के दिन उसका उद्घाटन करेंगे। हम सभी बरनवाल बन्धुओं के लिए गौरव की बात है क्योंकि स्वर्गीय भगवानदास बरनवाल जनसंघ के बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता थे तथा जनसंघ विचारधारा के साथ पूरी जोर-शोर से सामाजिक कार्यों में आगे रहते थे।
नपाध्यक्ष के निरीक्षण के समय समिति के संरक्षक नरेश चंद्र बरनवाल, गिरीश बरनवाल, रविन्दर बरनवाल, सहमंत्री आशुतोष बरनवाल, कुशल बरनवाल, कोषाध्यक्ष संजय बरनवाल, सूचना मंत्री रत्नेश बरनवाल, रमन बरनवाल,विजय बरनवाल, चंद्रकान्त बरनवाल आदि के साथ सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।