मिर्जापुर।
भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर के तत्वावधान में काली खोली मे चल रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के छठवें दिन कुल 227 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवा वितरण किया गया।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि नवरात्र मेला में दर्शनार्थियों के स्वास्थ्य हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर बहुत ही उपयोगी है तथा सभी सहयोगी संस्थाओं एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर कहा कि मानव मात्र की सेवा से बढ़कर पुण्य का कोई कार्य नहीं है, इसलिए व्यक्ति को मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
सोमवार को स्वास्थ्य कार्यक्रम में डॉ शेख राजा, उत्तम उपाध्याय, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुशील सिंह, पन्नालाल बुंदेला, बलवंत जायसवाल, चंद्रमोहन वासन, भूपेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, अश्वनी तिवारी, अखिलेश बहादुर, राजेंद्र नाथ अग्रवाल, विष्णु नारायण मालवीय आदि उपस्थित रहे।