0 50 लाख से ऊपर निमार्णाधीन परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति न होने पर होगी कायर्वाही
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निदेर्श के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के निमार्णाधीन परियोजनाओ के प्रगति की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान समस्त कायर्दायी विभागो को निदेर्शित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निमार्णाधीन परियोजनाओ में मजदूरो की संख्या बढ़ाते हुये निमार्ण कायोर् में तेजी लायें तथा प्रत्येक महीने निधार्रित लक्ष्य के अनुसार प्रगति लायें ताकि परियोजना को समय से पूणर् कराया जा सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निमार्ण कायोर् की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये समस से पूणर् कराया जायें। अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कायर्वाही की जायेगी। उन्होने कहा कि समय-समय पर मानक के अनुसार विभगाीय अधिकारियो द्वारा भी निमार्णाधीन परियोजना स्थल पर जाकर गुणवत्ता की जाँच अवश्य किया जायें। समीक्षा के दौरान सम्पकर् मागर्, आई स्पशर् विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, मेडिकल कालेज, राजकीय विद्यालय, माँडल स्कूल, जल जीवन मिशन सहित अनेक परियोजनाओ का बिन्दुवार समीक्षा किया गया।
उन्होने यह भी कहा कि सभी कायर्दायी संस्था के अधिकारी माहवार किये जाने वाले कायोर् की कायर्योजना बनाकर उपलब्ध कराये उसमे यह भी उल्लेख करे किस माह मे कौन सा कायर् कितना पूणर् हो जायेगा।
बैठक में अधिशाषी अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग जल निगम, आर0ई0एस0, सेतु निगम, सिडको, पैक्स फेड, आवास विकास निमार्ण निगम, राजकीय निमार्ण निगम सहित सभी विभागो द्वारा कराये जा रहे कायोर् की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिला अथर् एवं संख्याधिकारी श्री कैलाश नाथ, शशिकान्त श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियन्ता लोक निमार्ण, आवास विकास, सिडको सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।