मिर्जापुर

सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस मनाने पर चर्चा, बूथ स्तर तक संगठन के विषयों में समीक्षा

मिर्जापुर। 
 अपना दल एस की जिला संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर बैठक आरम्भ किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष इं० राम लौटन बिंद ने की। पार्टी की बैठक प्रत्येक माह की भांति इस बार भी पटेल चौक भरुहना स्थित पार्टी कार्यालय जनपद मिर्जापुर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष व छानबे विधायक राहुल प्रकाश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश सिंह पटेल, तथा संचालन युवा मंच के जिला अध्यक्ष उदय पटेल एवं युवा नेता रामवृक्ष बिंद ने किया। मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा निम्न रहा।
राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत व पिछले माह के कार्यवाही की पुष्टि, 17 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को यसा: कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) मनाने पर चर्चा, बूथ स्तर तक संगठन के विषयों में समीक्षा, 2022 के विधानसभा चुनाव हेतु के विशेष चर्चा के अनुसार समीक्षा की गई‌। मुख्य अतिथि विधायक जी ने कहा कि अपना दल एस के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की लगाई हुई बगिया को हम लोग सिंच रहे हैं तथा वंचित शोषित पिछड़े कमेरा समाज के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं और करते रहेंगें और आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हम लोग आगे की लड़ाई लड़ेंगे जिसमें माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कि आज छवि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है और पूर्व में राष्ट्रीय पदाधिकारियों कि आठवीं सूची की घोषणा किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो 16 वरिष्ठ पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। मैं जिला कमेटी के तरफ से अपना दल की मासिक बैठक में सभी वरिष्ठ पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश में मार्गदर्शन देने का कार्य करेंगे और अपना दल एस को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इम्तियाज अहमद, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद तारीफ, जफर अली, धीरज सोनकर, आदिल अहमद, सदाव अहमद, वसीम खान, शमीम खान, शोएब अख्तर आदि दर्जनों युवाओं ने अपना दल एस संगठन में सदस्यता ग्रहण किया। मैं उनके उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं।
इस अवसर पर किसान मंच प्रदेश सचिव रामसमुझ सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत गोवर्धन सिंह पटेल, प्रदेश सचिव किसान मंच देवी प्रसाद पाल, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर सिंह, किसान मंच जिलाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह पटेल, ज्ञानचंद कनौजिया, सालिक सिंह पटेल,योगेश कुमार पटेल, शशिकांत सिंह, राधेश्याम पटेल, संदीप पटेल, सुनील सिंह पटेल, सत्य प्रकाश सिंह, अरुणेश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, दुखरन सिंह पटेल ग्राम प्रधान, गुलाब बहादुर पटेल, विनोद कुमार पटेल, सुरेंद्र सिंह पटेल, राजाराम पाल, इंद्रेश बहादुर सिंह, उमेश प्रताप सिंह, डॉ कुंदन सिंह, आलोक पटेल, इंद्रजीत सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, नीतीश कुमार पटेल, वीरेंद्र प्रधान, राजेंद्र प्रधान, वरुण सिंह पटेल, मोहम्मद हलीम, योगेंद्र कुमार सिंह, रणधीर सिंह, अजीत साहनी, आनंद सिंह पटेल, मनोज कुमार बिंद, भोला पाल, संतोष कुमार पटेल, शंकर सिंह चौहान, माता प्रसाद गौड़, राजेश्वरी प्रसाद सिंह, बैजनाथ पटेल, संतोष विश्वकर्मा, जनार्दन कोल, शेषनाथ प्रजापति, दयाशंकर मिश्र, सदानंद सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, इंद्रेश बहादुर,राजेश प्रसाद, सिंटू पाल, सत्यम सिंह पटेल,विनोद गिरी, स्वामी ओम प्रकाश, अनमोल चौधरी, रामबाबू गौतम, सोनू बिंद, ओजस्वी सिंह, सुनीता चौधरी, पूनम विश्वकर्मा, विजयलक्ष्मी, रामकुमार चौहान, वासुदेव मौर्य, श्याम कुमार दुबे, विकास कुमार सोनकर, जटा शंकर दुबे, रविंद्र कुमार कोल, सूरज पटेल, डॉ रणजीत सिंह पटेल, संजय उपाध्याय, सुनील कुमार पटेल, दिनेश कुमार पटेल, धनंजय सिंह, राजेश कुमार मौर्य, डॉक्टर शिवपूजन सिंह, आनंद कुमार तिवारी, नरेश चंद्र यादव, अवधेश पाल, मनीष कुमार सिंह, गौरव पटेल, राजकुमार पटेल, शिव कुमार श्रीवास्तव, अमित सिंह पटेल, मनोज कुमार निषाद, एकलाख खां, अवधेश पाल, शिवनारायण पटेल, संजय सोनकर, आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!