० जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने बेच व टेबुल के सैम्पल का किया परीक्षण
मीरजापुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलो में पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत छात्र-छात्राओ को सुविधायें मुहैया कराने एवं परिषदीय स्कूलो को माडल स्कूल बनाने की दिशा में कायर् किया जा रहा हैं।
इसी क्रम में जनपद के जूनियर हाई स्कूलो के छात्र-छात्राये अब प्राइवेट की तरह बेच व टेबुल पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के जूनियर हाई स्कूलो में 15078 बेंच व टेबुल उपलब्ध कराने के लिये टेंडर प्रक्रिया के उपरान्त आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष बेंच व टेबुल का नमूना गुणवत्ता की जाँच के लिये रखा गया।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा नमूना/सैम्पल की जाँच, लम्बाई, चैड़ाई व ऊॅचाई आदि की गुणवत्ता परखी गयी। इस अवसर पर समिति के सदस्य प्राचायर् डायट पटेहरा मीरजापुर, उपायुक्त उद्योग बी0के0 चैधरी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद उपस्थित रहें।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुये कहा कि आई0टी0आई0 के प्रशिक्षित अध्यापक /टेक्निकल अधिकारी से भी परीक्षण करा लेना उचित होगा। इसी क्रम में हलिया विकास खण्ड के क्लस्टर योजना के तहत स्कूलो के लियो क्रय किये जाने वाले कुर्सी, मेज, डैशबोर्ड चेयर की भी सैम्पल का परीक्षण किया गया।