मिर्जापुर

19 अधिकारियो के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की, शो-कार्य नोटिस जारी की

० असंगठित क्षेत्र के कमर्कारो का ई-श्रम पोटर्ल पर होगा निशुल्क पंजीयन

० आधार कार्ड मोबाइल, नम्बर व बैंक पास बुक पंजीयन के लिये आवश्यक

० जिलाधिकारी ने असंठित क्षेत्र के कमर्कारो के पंजीयन में अपेक्षित प्रगति न आने से व्यक्त की नाराजगी

० समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 19 अधिकारियो को शो-कायर् नोटिस

मीरजापुर।  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में असंठित कमर्कारो के पंजीयन करने हेतु एवं पंजीयन की प्रगति की समीक्षा के लिये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की गयी। बैठक में 19 अधिकारियो के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये शो-कायर् नोटिस जारी करने का निदेर्श देते हुये कहा कि तीन दिवस के अन्दर (जिनकी मेला ड्यूटी इस शिफ्ट है उन्हें छोड़कर) अपना स्पष्टीकरण दें।

अनुपस्थित अधिकारियो में ए0आर0टी0ओ0, डी0सी0 मनरेगा, डी0सी0एन0आर0एल0एम0, अधिशाषी अधिकारी मीरजापुर, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, उपायुक्त वाणिज्य कर, प्रभागीय वनाधिकारी, खान अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला खादीग्रामोद्योग अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, सचिव मण्डी समिति, डिप्टी आर0एम0ओ0, प्रबन्धक कौशल विकास एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली यांेजना है अतएव ऐसी बैठको में अनुपस्थिति या लापरवाही बदार्शत नही की जायेगी।

बैठक सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश असंठित कमर्कार सामाजिक सुरक्षा नियमावली-2016 के अन्तगर्त पंजीयन कायर् हेतु विभिन्न विभागो के अधिकारियों को पंजीकतार् अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया हैं। असंठित क्षेत्र के श्रमिको को आनलाइन पंजीयन कराने की सुविधा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी जन सेवा केन्द्रो (सी0एच0सी0 सेंटर) पवर निशुल्क किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के म.ैभ्त्।ड पोटर्ल  (मेीतंउण्हवअण्पद) पोटर्ल पर श्रमिक पंजीयप निशुल्क करा सकता है। पंजीयन के लिये श्रमिको को अपना आधार काडर्, मोबाइल नम्बर व बैंक पासबुक साथ लाना अनिवायर् होगा।

जिलाधिकारी ने पंचायत राज विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग, मनेरगा, खाद्य व रसद विभाग, समस्त सी0एस0सी0 सेटर, ग्रामीण आजिविका मिशन, नगर पालिका परिषद मीरजापुर, अहरौरा, चुनार व नगर पंचायत कछवा, उद्योग विभाग, नगरीय विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, खन्न विभाग, समाज कल्याण, उद्यान, पशु चिकित्सा, खादी ग्रामोद्योग, जिला सूचना विभाग सेवा योजन, मण्डी समिति, कौशल विकास, विपणन, बेसिक शिक्षा, जिला कायर्क्रम अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग को अपने से सम्बन्धित विभागो में कायर्रत श्रमिको यथा शौचालय योजना के लाभाथीर्, रिक्शा चालक, चाय विक्रेता, ठेला लगाने वाले, कूड़ा बीनने वाले, फुटपाथ व्यापरी, फल फूल बेचने वाले, जनरेटर लाइट उठाने वाले, कैटरिग में कायर् करने वाले, गैरेज कमर्कार, फरी लगाने वाले, मोटरसाइकिल/साइकिल मरम्मत, सफाई कमर्कार, ढोल बाजा बजाने वाले, टेन्ट हाउस में कायर् करने वाले, तंागा बैलगाड़ी चलाने वाले, भड़भूजे, चना/लाइ बेचने वाले, हड्डी बीनने वाले, मीट शाप व पोल्ट्री फामर् पर कायर् करने वाले, डेयरी पर कायर् करने वाले श्रमिक, ग्रामीण क्षेत्र में असंठिग कायोर् मंें लगे हुये कृषि श्रमिक, मनेरगो में कायर्रत श्रमिक, राशन काडर् धारक कमर्कार, ग्रामीण आजिविका मिशन से सम्बन्धित कमर्कार, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के लाभाथीर्, बुनकर, कोरी, जुलाहा, कम्बल,जरी जड़दाकजी, चिकन कायर्, घरेलू उपयोग में लगे।

मजदूर, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण के लाभाथीर् असंगठित कमर्कार, वन औषधि, व वृक्षारोपण कायर् में लगे श्रमिक, आटो बस, ट्रक चालक, ठेला श्रमिक, मछुुवारे, नाविक, पत्थर से जुड़े श्रमिक, माली, फल-फूल, बागवानी, अगरबत्ती कुटीर उद्योग, सूत बुनकर रंगाई, धुलाई, समाचार पत्र बांटने वाले हाकर, मीडिया से जुड़े कमर्कार सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रो में कायर्रत कमर्कार श्रम विभगा में पंजीकरण कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो को निदेर्शित करते हुये कहा कि शासन द्वारा राज्य स्तरीय एवं जनपद स्तरीय कायार्न्वयन अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है जिसकी मानिटिरिंग प्रतिदिन की जायेगी। उन्होने कहा कि जिन विभाग के अधिकारियो को पंजीयन हेतु लक्ष्य एवं सुपर विजन की जिम्मेदारी दी गयी है उसके पंजीयन हेतु वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।

उन्होने विकास खण्ड स्तर पर अधिकारियो को निदेर्शित करते हुये कहा कि सी0एस0सी0, बी0एल0ई0 व ग्राम प्रधानो की बैठक आयोजित करके गाँव में पंजीयन के प्रगति तेजी से सुनिश्चित करे तथा श्रम विभाग द्वारा प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा कर रिपोटर् प्राप्त करें ताकि अधिक से अधिक श्रमिको को इसका लाभ देते हुये लक्ष्य की पूतिर् किया जा सके। बैठक में सहायक श्रमायुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, उपायुक्त उद्योग श्री बी0के0 चैधरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय सिंह, पी0ओ0 डूडा श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!