धर्म संस्कृति

श्री किशोरी कृपा सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से नवरात्रि में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया फलाहार

मिर्जापुर। 
श्री किशोरी कृपा सेवा संस्थान ट्रस्ट मुख्य प्रश्न एडवोकेट गोपी कांत मिश्र ‘वत्स’ के कुशल नेतृत्व में शारदीय नवरात्र के दौरान विंध्य धाम क्षेत्र अंतर्गत अष्टभुजा पहाड़ी स्थित देवराहा बाबा आश्रम के ठीक सामने लगातार निशुल्क फलाहार एवं शुद्ध जल का वितरण किया जा रहा है। नवरात्र के प्रथम दिन से लेकर अब तक हजारों भक्तों को फलाहार एवं जल वितरित कर ट्रस्ट के लोगों ने पुण्य प्राप्त किया।
    अष्टमी तिथि पर बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता तिलकधारी के मुख्य आतिथ्य में सैकड़ों भक्तों में फलाहार एवं आरो पानी का वितरण किया गया। गुरुवार को नवमी तिथि को समापन किया जाएगा।
    लोगों को संबोधित करते हुए एडवोकेट तिलकधारी ने कहा कि सामाजिक संस्थानों एवं ट्रस्ट को ही नहीं, बल्कि समाज के संपन्न लोगों को भी ऐसे आयोजनों में मुक्त हस्त सेवा करनी चाहिए।
  इस अवसर पर प्रमुख रूप से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव पद के उम्मीदवार एडवोकेट कैलाश यादव, नोटरी भारत सरकार श्रीश कुमार अग्रहरि, पुष्पराज सिंह, एडवोकेट आलोक कुमार एवं तमाम लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!