खेल खिलाड़ी

राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 13 पदकों के साथ मिर्जापुर दूसरे स्थान पर

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में मिर्जापुर 13 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। लखनऊ 17 पदक के साथ प्रथम और गोरखपुर सात पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में मिर्जापुर जिले के छह खिलाड़ियों को बेस्ट फाइटर प्लेयर एवार्ड से सम्मानित किया गया।

जनपद के डैफोडिल्स स्कूल की छात्रा भूमि गुप्ता सम्मानित हुई। सम्मानित खिलाड़ियों को पांच हजार से ढाई हजार रुपये दिया गया। जिले के खिलाड़ियों ने छह गोल्ड, चार रजत व तीन कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का सम्मान बढ़ाया। स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ियों में विंध्यवासिनी प्रसाद यादव, रिदम गुप्ता, राजवर्धन शुक्ला, सति अनुसुईया, आयुषी सिंह, स्वास्तिका सिंह, रजत पदक पाने वाले खिलाड़ियों में दिव्यांशू सिंह, बृहस्पति कुमार, मानिक, प्रिया, कांस्य पदक पाने वालों में भूमि गुप्ता, नीरज बिंद, अजय यादव रहे।

टीम प्रशिक्षक राकेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम गई थी। डैफोडिल्स स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह, प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को बधाई दिया। यह जानकारी डैफोडिल्स की मीडिया पर्सन नम्रता श्रीवास्तव ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!