धर्म संस्कृति

मण्डलायुक्त से किसान तक सभी को आनन्दित किया सूचना विभाग की प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक मंच

0 भारतीय संस्कृति की अमूर्त विरासत लोककला-नृत्य, भजन कीतर्न के संवधर्न हेतु प्रतिबद्ध -जिला सूचना अधिकारी

0 सूचना विभाग की प्रचार वाहन द्वारा विन्ध्य कारीडोर प्रजेंटेशन, ने श्रद्धालुओ को दिव्य एवं भव्य मन्दिर का कराया साकार फिल्माकंन दशर्न

0 लोकगीतो एवं नाट्य प्रस्तुति द्वारा लोगो को किया जा रहा है जागरूक  -जिला सूचना अधिकारी

0 ज्ञानवधर्क एवं आनन्ददायक रहा सूचना विभाग की प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक कायर्क्रम

0 सूचना विभाग ने विशेष क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान के लिये किया पुरस्कृत  

                           मीरजापुर

पावन पवर् शारदीय नवरात्र मेला के अन्तिम दिन ’सूचना एवं जन सम्पकर् विभाग’ द्वारा विन्ध्याचल रोडवेज बस स्टैण्ड पर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं जनजागरूकता प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक कायर्क्रम का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, उपायुक्त उद्योग बी0के0 चौधरी, प्रो0 सौरभ चौबे (जी0डी0 बिनानी कालेज) ने कलशदीप प्रज्जवलित करते हुये माँ विन्ध्यवासिनी को माल्यापर्ण कर शुभारम्भ किया। जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार ने अतिथियो एवं श्रद्धालुओ का स्वागत नमन करते हुये प्रदर्शनी में लगे विभिन्न लोकोपयोगी योजनाये- मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, एक जनपद एक उत्पाद, कोविड टीकाकरण के साथ-साथ गंगा एवं पयार्वरण गैलरी में गंगा के उद्गम गोमुख से पश्चिम बंगाल के गंगा सागर तक सरकार द्वारा कराये जा रहे तट सौदयीर्करण, सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट, स्वच्छ गंगा केाष, पयार्वरण संरक्षण एवं जैव विविधता आदि सम्बन्धित जानकारी को श्रद्धालुओ को समझाते हुये उसको जीवन शैली में आत्मसात करने पर जोर दिया।

उन्होने कलाकारो द्वारा अपने लोक भाषा में देवी गीत, महिला सशक्तिकरण गीत, गंगा मैय्या विनती गीत, स्वच्छ भारत गीत, लोकगयान एवं लोकनृत्य को को जन जागरण हेतु एक सशक्त साधन बताया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सूचना विभाग द्वारा प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक मंच के माध्यम से जागरूकता के प्रयास की सराहना किया। नारी शक्ति एवं गंगा पयार्वरण के अवलोकन से अभिभूत होकर उन्होने सभी विद्यालयो में नदियो एवं पयार्वरण के संरक्षण, संवधर्न हेतु ज्ञानवधर्क एवं जागरूकता कायर्क्रम शुरूआत करने का पहल किया। उपायुक्त उद्योग श्री बी0के0 चैधरी ने विश्वकमार् सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में मीरजापुर की कालीन एवं पीतल उद्योग की सराहना करते हुये संवहनीय पयार्वरण विकास के साथ उद्योगो के विकास पर बल दिया। प्रो0 सौरभ चैबे ने आस्था एवं पयर्टन के रूप में विन्ध्य क्षेत्र की सांस्कृतिक महत्वा को प्रदशिर्त करते हुये भारतीय लोक परम्परा के सम्वाहक ’लोककलाकारो’ द्वारा लोकनृत्य, लोकगायन तथा दशहरा मंचन के रूपान्तरण प्रस्तुति को ’भारतीय संस्कृति की जीवन्त झलक’ कहा।

संचालन करे रहे दिल्ली में सस्कृति प्रवक्ता करूणाकर त्रिपाठी ने कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक असमानता, धामिर्क तीथर् स्थलो के पुनर्स्थापना, विन्ध्यकारीडोर एवं अष्टभुजा कालीखोह रोप-वे सुविधाओ के लिये तहे दिल से सरकार का आभार व्यक्त किया। कायर्क्रम के संयोजक अपर जिला सूचना अधिकारी श्री ओम प्रकाश उपाध्याय  ने विगत कई वषोर् से प्रारम्भ हुये प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक कायर्क्रम की परम्परा पर प्रकाश डालते हुये मीरजापुर के स्थानीय लोक कलाकारो को गंणतंत्र दिवस परेड, सूरज कुण्ड अन्तराष्ट्रीय मेले जैसे राष्ट्रीय पटल पर पहुॅचाने के अपने सत्त प्रयासो को बताया। उन्होने कहा कि सूचना एवं जन सम्पकर् विभाग हमेशा लोक-कला नृत्य, भजन कीतर्न जैसे भारतीय संस्कृति के अमूर्त विरासत को संवधर्न एवं सम्बल प्रदान करने में अग्रणी हैं। सूचना विभाग ने एक नई पहल करते हुये लड़कियो की शिक्षा के प्रति समपिर्त प्रो0 सौरभ चैबे को ’शिक्षा सम्मान’ व्याख्याता करूणाकर त्रिपाठी को समाज सेवा सम्मान, लोकगायिका काजल राव को नवोदित कलाकार सम्मान के साथ-साथ सांस्कृतिक कायर्क्रमो में उपस्थिति दजर् कराने वाले सभी प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया। सूचना विभाग के एल0ई0डी0 प्रचार वाहन द्वारा विन्ध्य कारीडोर मन्दिर परियोजना पर आधारित वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर परिसर के पुराने स्वरूप से प्रस्तावित निमार्णाधीन मन्दिर प्रारूप में हुये विकास कायोर् का फिल्मांकन ने दशर्नाथिर्यो के मनोमस्तिक पर माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर के दिव्य एवं भव्य साकार रूप को अमिट किया।

सांस्कृतिक मंच पर श्रीमंत हरीराम यादव एण्ड पाटीर्, श्रीमंत उषा म्यूजिकल एण्ड ग्रुप, श्रीमंत विद्यासागर प्रेमी एण्ड पाटीर्, द्वारा त्रिकोण दशर्न केन्द्रित देवी गीत, रामलीला नाट्य प्रस्तुति, देवी भजन, कजली गायन, लोकगायन, बासुरी वादन आदि लोक विधाओ से दशर्नाथिर्यो को भावविभोर किया। ज्ञातव्य है कि सूचना विभाग की प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक मंच पर जिलाधिकारी के प्रथम दिन आगमन से लेकर मण्डलायुक्त, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, नगर मजिस्ट्रेट आदि प्रशासनिक अधिकारियो के साथ-साथ प्रोफेसर , शिक्षक, जनता जनार्दन, किसान, मजदूर सभी ने ज्ञानवधर्क एवं धामिर्क रस का आनन्द लिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!