पडताल

मलाधरपुर मे डीएम बिमल दूबे ने चौपाल लगाई तो लग गई समस्याओ की अंबार, मातहतो को निराकरण के निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
                                 जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे शीतकालीन भ्रमण करते हुए शनिवार को विकास खंड कोन के मलाधरपुर गांव पहुंचे और जनता चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए। यहा ठंड के इस मौसम मे लोग पानी की समस्या से जूझते बताये गये। दरअसल गांव मे लगे 62 मे से अधिकांश हैंडपंप दूषित पानी उगल रहे है, इसके बावजूद अभी तक पानी की जांच तक नही क्राई गई है।  चौपाल के दौरान डीएम ने 3728 जनसंख्या वाले  मलाधरपुर गांव में लेखपाल का बस्ता देखने के लिए कहा।  उन्होंने  ग्रामीणों से पूछा कि किन-किन लोगों का वरासत नहीं हुआ है।  इसके संबंध में लेखपाल ने सभी मृतक आश्रितों का  वरासत चढ़ा रखा था। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर विकास पांडेय से सीमा स्तम्भ लगाने की जानकारी चाही तो तहसीलदार श्री पांडेय ने छः सीमा स्तम्भ लगाने की जानकारी दी।  जिलाधिकारी नेअपने गनर को भेजकर सीमा स्तम्भ का सत्यापन भी मौके पर करवाया।  जिलाधिकारी ने गांव के छोटे छोटे सरकारी जमीन को गरीबों में पट्टा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि जिन लोगों की दुर्घटना में मौत हुई है,  उन्हें दुर्घटना बीमा के तहत मुवावजा दिलाने का प्रयास किया जय। ऋण मोचन योजना के तहत गांव में 85 लोगो को योजना का लाभ मिला है, किंतु किसानों को जानकारी न होने पर जिलाधिकारी ने रविवार तक सभी किसानों को जानकारी देने की बात कही। मलाधरपुर गांव में 28 आवास दिए गए है, लेकिन आवास अपूर्ण होने पर खिन्नता जाहिर की और मातहतो को निर्देशित किया कि इसे 15 फरवरी तक हरहाल में पूर्ण करा लिया जाय।  गांव में कुल 62 क्रियाशिल हैंडपम्प होना बताया गया, जिनमे से अधिकांश का पानी ग्रामीणों ने दुसित बताया। जिस पर जिलाधिकारी ने पानी का टेस्ट कराकर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उक्त गांव में 332 शौचालय बनवाए गए हैं,  किंतु ग्रामीणों द्वारा प्रयोग न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।  गांव में24 दिव्यांग पेंशन धारक व 190 बृद्धा पेंसन धारक,  47 बिधवा पेंसन धारक हैं जिनका नियमित पेंसन आ रहा है।  गांव में छूटे पात्रपेंशनधारकों की सूची तत्काल बनवाने के लिए एडीओ समाज कल्याण को निर्देशित करते हुए पेंशन दिलवाने का निर्देश दिया।  किसानों ने छुट्टा पशुओ के चलते फसलों के नुकसान की बात कही जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से जमीन उपलब्ध कराने पर गोशाला बनवाने की बात कही।  जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।  जिनका आधार कार्ड नही बना है, उनका कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा इंद्रधनुष योजना के तहत बच्चों के टीकाकरण करने तथा लाल कार्ड धारक व कुपोसित बच्चो पर ध्यान देने के लिए आंगनवाड़ी व एएनएम को निर्देशित किया।  ग्रामीणों ने कन्या बिद्यालय की जमीन व गांव में जाने वाली चकरोड पर अबैध कब्जा हटवाने की बात कही।  जिस पर जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर तहसीलदार व संबंधित लेखपाल को पैमाइश करने के बाद कब्जा हटवाने का निर्देश दिया।  चौपाल में मुख्य रूप से एसडीएम सदर अरविंद कुमार चौहान,   तहसीलदार सदर विकास कुमार पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!