स्वास्थ्य

19 अक्टूबर को नि:शुल्क बंटेगी श्वास, दमा, अस्थमा, स्नोफीलिया की चमत्कारी दवा

ड्रमंडगंज।

उत्तर प्रदेश -मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर बसे रीवा जिला अंतर्गत हनुमना स्थित श्री रामानुज आयुर्वेदिक औषधालय सीधी रोड हनुमना द्वारा प्रत्येक वर्ष मनाये जाने वाले शरदपूर्णिमा महोत्सव का शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए रीवां जिला के मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल. मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आयोजन समिति ने मनाने का निर्णय लिया है। जिसमें स्वांस-दमा, स्थमा, स्नोफीलिया एवं पुरानी खांसी की वह चमत्कारी दवा जिसके एक ही खुराक दवा सेवन और परहेज मात्र से भगवत कृपा से उपरोक्त बीमारियां सदा के लिए दूर हो जाती है। 19 अक्टूबर मंगलवार को शरद पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में निःशुल्क वितरित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि यह चमत्कार विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी नाड़ी विशेषज्ञ औषधालय के संस्थापक सरयू प्रसाद वैद्य जिन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे,आर एस एस प्रमुख रहे स्वर्गीय के० सी० सुदर्शन, रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष सर्वाभीष्ट नृत्य गोपाल दास जी महाराज, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य, उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज आदि जैसी हस्तियों की भी नब्ज टटोलने लगा चिकित्सा करने का गौरव प्राप्त है को उनके सदगुरुदेव अनंत श्री विभूषित पूज्यपाद बैकुंठवासी स्वामी माधवाचार्यजी महाराज के चरण कमलों के कृपा से प्रसाद स्वरूप शोषित पीड़ित मानवता समाज के कल्याणार्थ प्राप्त है।जिसे श्रीबैद्य तकरीबन 60वर्षो से भी अधिक समय से शरद पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में प्रतिवर्ष नि: शुल्क वितरित करते चले आ रहे हैं। जिसे सेवन करने के लिए मरीज को स्वयं हनुमना चलकर आना पड़ता है क्योंकि इस दवा में एक ऐसी जड़ी का स्वरस डाला जाता है जो शरद पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में ही उखाड़ी जाती है।

जिसके सेवन से प्रतिवर्ष देश की अनेक प्रांतों से आने वाले भारी संख्या में श्वास, दमा, स्थमा , स्नोफीलिया तथा पुरानी खांसी से पीड़ित मरीज इस भयंकर बीमारी से छुटकारा प्राप्त कर सुखी जीवन का आनंद लेते हैं। इसके अतिरिक्त श्री वैद्य लकवा पोलियो मिर्गी बांझपन, सफेद दाग ,गलतकुष्ठ, साइटिका गठियाबात, पथरी को शीघ्र गलाकर गिरा देना, नपुंसकता नामर्दी आदि समस्त रोगों की चिकित्सा में अभ्यस्त एवं सिद्धहस्त हैं। जिनकी चिकित्सा से अनेकानेक असाध्य व भयंकर रोगों से पीड़ित मरीजों ने पूर्ण स्वस्थ्य हो सुखमय जीवन का आनंद लेते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि “आयुर्वेद ही जगत में एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो रूग्ण मानव शरीर के रोगों को समूल नष्ट कर पुनः स्वास्थ्य व सजीव शरीर प्रदान करती है। क्योंकि रोग पाचन क्रिया आयुर्वेद में ही है विश्व के अन्य चिकित्सा पद्धति में नहीं।” एडवोकेट वंशमणि प्रसाद तिवारी कहते हैं कि मेरे बड़े भैया जो मरणासन्न थे आशा की किरण छूट चुकी थी लेकिन बैद्यजी की चिकित्सा ने ऐसा चमत्कार किया कि आज भी वे पूर्ण स्वस्थ है इतना ही नहीं मेरे बड़े पिता श्री राम सजीवन तिवारी की पुत्री गुलाब देवी जो भोपाल में ब्याही थी तथा बांझपन की शिकार थी उसे भी श्रीबैद्य की चिकित्सा से जहां तीन तीन संताने हुई वही वैद्य जी ने चिकित्सा के पूर्व ही नब्ज टटोलकर ही बता दिया था कि पहली संतान होकर 6 माह बाद मर जावेगी और ठीक छ : माह बाद पहली संतान की मौत हो गई थी।

श्रीमती सरला देवी पति स्वर्गीय हीरालाल केसरवानी कहती है कि मेरी पुत्री बेबी जो वर्तमान में व्योहारी में ब्याही हुई है एकबार प्वाइजन के असर से तकरीबन अंतिम श्वास गिन रही थी तभी वैद्य जी ने अपनी चिकित्सा से उसके शरीर में प्राण फूंकने का काम किया था। हमारे घर में घरेलू चिकित्सक रहे हैं हमारे दो पुत्रों को भी इसी प्रकार मरणासन्न अवस्था से जीवनदान दिया था। वैद्य जी के पड़ोसी सुमन जायसवाल जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के भदोही में ब्याही हुई है बताती है कि मेरे माता के 21 गर्भ नष्ट होने के बाद वैद्य जी के चिकित्सा से उनकी संतानें जीवित होने लगी जिसमें से मैं पहली संतान हूं। हनुमना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 ग्राम सगरा निवासी राजेश्वरी प्रसाद मिश्रा बताते हैं कि मेरी मां जो आज से तकरीबन 40 वर्ष पूर्व डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था तब नाड़ी विशेषज्ञ श्रीवैद्य को बुलाया गया नाड़ी देखते ही उन्होंने मेरी मां के शरीर में स्पंदन क्रिया पाकर तुरंत ही अपनी चिकित्सा के द्वारा उसको जीवन दान दिया था जो आज 102 वर्ष की अवस्था में भी स्वस्थ हैं। इसके अतिरिक्त सन 1962 में देवसर निवासी रामाधार पाठक की चिता सज चुकी थी लेकिन वैद्य जी के उत्कृष्ट नाड़ी ज्ञान के कारण जब उन्हें बुलाया गया तो देखा कि उनके नाड़ी में स्पंदन क्रिया है और उन्होंने तत्काल चितापर से उतरवाकर उनकी चिकित्सा की तथा जीवन दान देकर और स्वस्थ कर दिया जिनकी मृत्यु अभी 4 वर्षों पूर्व हुई है।

ऐसे अनेक उदाहरण वैद्य जी की चिकित्सा के हैं। शरद पूर्णिमा के दिन अर्थात 19 अक्टूबर2021 मंगलवार को शाम तक रोगी जन अपना पंजीयन श्रीरामानुज आयुर्वेदिक औषधालय सीधी रोड हनुमना में अवश्य करा लेवें। आयोजन समिति के विजयपाल सिंह सिंगर रामनिवास गुप्ता नरेंद्र कुमार केसरी नरसिंह दास केसरी सुरेश कुमार गुप्ता राकेश गुप्ता मदन मुरारी गुप्ता लवकुश गुप्ता रोहित केसरी आदि लोगों ने अधिक से अधिक लोगों से इस शरद पूर्णिमा महोत्सव में निशुल्क अभी तक की जाने वाली है इसचमत्कारिक दवा का लाभ उठाने की अपील की है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!