मिर्जापुर।
रविवार को बरनवाल सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भगवानदास बरनवाल मार्ग पर समिति के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल के नेतृत्व में बृहद सफाई का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने यह संदेश दिया कि हम जहां रहते हैं, वहां के आसपास के जगहों पर तथा सड़कों की सफाई की जिम्मेदारी वहां के निवासियों की भी होती है।
अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने कहा कि बरनवाल सेवा समिति सेवा को अपना संस्कार मानती है और जन सरोकार के लिए हमेशा आगे रहती है। कहा कि समर्पण के साथ सेवा का आनंद ही कुछ और है। इसलिए सामाजिक संगठनों को ऐसे सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कहा कि नगर पालिका अपना काम करता है, लेकिन हम लोग भी उनके काम में अपना सहयोग जरुर दें। समिति के सदस्यों ने डंकीनगंज वार्ड के सभासद गोवर्धन यादव को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम संयोजक कुशल बरनवाल ने समिति के सभी उपस्थित सदस्यों को आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा सविता बरनवाल, मंत्री रेणुका बरनवाल, कोषाध्यक्ष आराधना बरनवाल, संरक्षिका गीता बरनवाल, सुनीता बरनवाल, शिप्रा बरनवाल, साधना बरनवाल, अनुराधा बरनवाल, सौम्या बरनवाल, शिखा बरनवाल आदि सैकड़ों महिला पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समिति के प्रभारी मंत्री आशुतोष बरनवाल, क्षेत्रीय प्रभारी पवन बरनवाल, संरक्षक राधेश बरनवाल, नरेश चंद्र बरनवाल, सुशील बरनवाल, लाल बहादुर बरनवाल, अमन बरनवाल, रत्नेश बरनवाल आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।