चुनार।
नारायनपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा बरेवां की खुली बैठक शनिवार को प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे संपन्न हुई। इस दौरान मनरेगा के लिए तीन वर्ष का कार्ययोजना के साथ राज्य एवं केन्द्रीय वित्त से होनेवाली कार्यो का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया और गांव के विकास के संबंध में अपना अपना सुझाव, प्रस्ताव एवं मार्गदर्शन दिया।
बैठक की कार्यवाही सचिव /ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश गौतम द्वारा की गई। बैठक की अध्यक्षा ग्राम प्रधान किरन शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि गांव के विकास में प्रत्येक ग्रामवासी की बड़ी भूमिका होती है, उनके साथ मिलकर उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सर्वांगीण विकास करने की पूरी कोशिश होगी।
बैठक में ग्राम पंचायत सदस्यगण, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य देवराज सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान मुन्नालाल, करुणा शंकर शुक्ला, राजा राम सिंह, राधेश्याम सिंह, लल्ली राम, दशरथ, पलटू, चंद्रकला त्रिपाठी, सुनीता, दीपक श्रीवास्तव अनिल कुमार श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, राहुल दुबे, कोटेदार अमरेश कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे।