मिर्जापुर

संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला

मिर्जापुर। 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनार नगर द्वारा रविवार को संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रान्त राजमार्ग प्रमुख भोलेन्द्र जी के उध्बोधन से हुआ। उन्होंने कहाकि संघ की स्थापना भारत  देश की संस्कृति की रक्षा के निमित्त हुआ।
संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के अवसर नागपुर में डा0 हेडगेवार जी ने छोटे छोटे बच्चों के साथ की थी। उस संघ का स्वरूप आज बृहत और विश्वव्यापी हो गया हैं और देश व समाज के उत्थान में निरंतर अग्रसर हैं। पथ संचलन चुनार किला मैदान से प्रारम्भ होकर नगर में भ्रमण करते हुए किला मैदान पर समाप्त हुआ। जनमानस ने भी पुष्प वर्षा से संचलन का अभिनन्दन किया।
संचलन का संचालन नगर कार्यवाह विवेक जी व नगर प्रचारक सूरज जी ने किया। संचलन में नगर संचालक गोविंद जी, सहजिला व्यवस्था प्रमुख आलोक जी, श्यामधर जी, यशशक्ति जी, सुधीर जी, धीरज जी, पवन जी, रामबालक जी व बाल, तरुण व वयस्क स्वयंसेवक उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!