० महिलाओ के समग्र विकास के लिये सत्त प्रयत्नशील: सदस्य, राज्य महिला आयोग
मीरजापुर। अनीता सिंह सदस्य ’उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग’ की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार मीरजापुर में महिला उत्पीड़न संबंधी महिला जनसुनवाई में कुल 20 मामलों पर गम्भीरता से कायर्वाही की गई। जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियो- अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) हरि शंकर त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकराी सदर प्रभात राय, सी0एम0एस डाॅ0 संजय पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार, नायब तहसीलदार उमेश चन्द्र, जिला समन्वयक बालिका शिक्षण रमेश कुमार राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधिगण, संबंधित थाने के प्रभारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई एम0एस0के0 वन स्टॉप सेंटर के कामिर्को द्वारा महिलाओ से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर बल दिया गया।
सदस्य द्वारा जनसुनवाई में थाना हलिया के प्रकरण में पीड़िता के दोनों नाबालिग बच्चों के नामांकन हेतु आवासी विद्यालय समाज कल्याण विभाग को निदेर्शित किया गया थाना कोतवाली कटरा से संबंधित पीड़िता को पुनवार्सन के लिए सुधार गृह में रखने के लिए डीपीओ को निदेर्शित किया एवं साथ ही साथ पीड़ित महिलाओं के कानूनी पैरवी के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर से समन्वय सहयोग स्थापित किया जाए।
सदस्य ने कहा कि महिलाओ के समग्र विकास के लिये मैं सत्त प्रयत्नशील हूॅ। महिलाओ को स्वस्थ सामाजिक महौल देना सरकार की सवोर्च्च प्राथमिकता हैं।