क्राइम कंट्रोल

पड़री पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चाकू भी बरामद

मिर्जापुर।

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चाकू भी बरामद किया गया । आज दिनांक 21.10.2021 को उ0नि0 रामेश्वरनाथ यादव मय हमराह हे0का0 सुमित यादव, का0 संजय सिंह क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान बर्जी मुकुन्दपुर हाइवे से अभियुक्त राजू पुत्र राजदेव निवासी कुरकुटिया थाना को0देहात मीरजापुर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चाकू(मानक से अधिक) भी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।

2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार–
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 21.10.2021 को उ0नि0 कमलेश कुमार यादव मय हमराह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-रामनरेश पुत्र रामआधार निवासी जगदीशपुर थाना चील्ह मीरजापुर, 2-नीरज पुत्र छबि निवासी मलाधरपुर थाना चील्ह मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

3-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार–
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 21.10.2021 को उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी नारायणपुर मय हमराह हे0का0 जय प्रकाश राय, हे0का0 अरूण कुमार गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-सुनील पुत्र सुख्खू बियार, 2-गिरिजा पटेल पुत्र स्व0 कैलाशनाथ निवासीगण बरईपुर थाना अदलहाट मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

4-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 21.10.2021 को उ0नि0 रामनिवास सिंह कुशवाहा चौकी प्रभारी पटेहरा मय हमराह का0 प्रदीप कुमार गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी मनोज कुमार पुत्र हरिनारायण निवासी कुबरी पटेहरा थाना मड़िहान मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-02
थाना हलिया-01

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!