आरोप-प्रत्यारोप

दो माह बाद धराया बेटी बचाओ योजना के नाम पर दो लाख दिलाने के लिए धन उगाही करने वाला युवक

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मड़िहान)।
            बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना में 2 लाख रुपये दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाला युवक दो माह बाद क्षेत्र के पचोखरा गांव से सोमवार को पकड़ लिया गया। देवरी गांव निवासी पीड़ित कमलेश पाल समेत आधा दर्जन लोगों ने मड़िहान थाने में तहरीर देकर आरोपी ठग के खिलाफ कार्यवायी की मांग की। लेकिन आश्चर्य तो इस बात की है कि आरोपी के खिलाफ कार्यवायी करने की बजाय पुलिस पत्रकार समेत पीड़ितों को ही फसाने की धमकी दे रही है। आरोप बै कि पुलिस ठंड के इस मौसम मे आरोपी ठग के बचाव के लिए मुट्ठी गरमाने की व्यवस्था कर चुकी है।  इतना ही नही,  आरोपी ने बताया की तहरीर लिखकर पुलिस जबरन दस्खत करा ली है। लोगों में चर्चा है कि पुलिस में सत्ता बदलने का कोई असर ही नही पड़ रहा। कमलेश पाल, बृजेश शर्मा, रीता, राजकुमार, सुनील, विमला देवी, महेंद्र, सुरेस आदि लोगों ने बताया कि नवम्बर माह में ही पैसे दे दिए थे। कई दिनों से ये सभी ठग को खोज रहे थे। पता चला की पचोखरा आया हुआ है, तो पीड़ित उसे पड़कर मड़िहान पुलिस को सुपुर्द कर दिए। और जब आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे आ गया तो पुलिस पिडितो  को राहत पहुचाने के बजाय आरोपी से ही पिडितो के खिलाफ अनर्गल आरोप लगवाकर तहरीर लेकर पिडितो को ही फसाने मे जुट गई। बहरहाल ठगी के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बजाय मामले को पुलिस दबाने का प्रयास कर रही है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!