मिर्जापुर।
रविवार को भारत के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब मीरजापुर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मंत्री उपेंद्र तिवारी राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण, पंचायती राज मंत्री उत्तर प्रदेश शासन जी रहे।
विशिष्ट अतिथि के रुप में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल जी उत्तर प्रदेश शासन रहे। इस अवसर पर मंत्री द्वय जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मंत्री ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने स्वच्छता का शपथ दिलाया।
इस मौके पर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं विधायक श्रीमती सुचिष्मिता मौर्य एवं पूर्व एमएलसी विनीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, डाॅ0 जगदीश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, श्रीमती निर्मला राय रही। संचालन विनोद श्रीवास्तव ने किया।