मिर्जापुर

वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट में प्रदर्शनकारियो के द्वारा लगाये गये जाम को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने खोलवाया

मीरजापुर।

अदलहाट थाना अन्तगर्त एक गाॅव में दो पक्षो में हुयी मारपीट की घटना के नाराज ग्रामीणो के द्वारा कायर्वाही की मांग हेतु प्रदशर्न करते हुये वाराणसी-शक्तिनगर मागर् अदलहाट में लोगो के द्वारा जाम लगाया गया था। बड़ी संख्या लोग सड़को पर आकर बैठकर प्रदशर्न करने लगे तथा दो दिन पूवर् मारपीट मामले में अब तक कायर्वाही न किये जाने पर नाराज कायर्वाही करने के लिये मांग कर रहे थे। मामला दो समुदायो के बीच होने के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी।

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुॅच कर हालात को नियंत्रण में करते हुये प्रदशर्न कर रहे लोगो से बात चीत किया तथा काफी  देर तक लोगो को समझाने बुझाने सूझ बूझ के साथ मागर् पर लगे जाम को खुलवाकर आवागमन चालू कराया गया। मौके पर पुलिस व पी0ए0सी0 बल तैनाती भी कर दी गयी हैं। प्रदशर्न कर रहे कुछ प्रतिनिधियो से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अदलहाट में बैठकर बात चीत के दौरान शान्ति बनाये रखने को कहा गया तथा आश्वासन दिया गया कि पुलिस की टीम बनाकर दोषी लोगो को जल्द ही पकड़ कर सुसंगत धाराओ के तहत कड़ी से कड़ी कायर्वाही की जायेगी।

उन्होने कहा कि क्षेत्र या गाॅव में अशान्ति फैलाने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कायर्वाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वमार् भी लोगो को समझा बुझाकर शान्त कराया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!