0 विजयदशमी मेले में रोल अदा करने वाले पात्रों व पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
मिर्जापुर।
रविवार को बरियाघाट स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर के सत्संग हाल में श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट मिर्जापुर की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में कमेटी के पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त किया गया एवं पात्रगणों को पुरस्कृत किया गया।
कमेटी के अध्यक्ष एवं वैश्य व्यापारी नेता श्यामसुंदर केसरी ने कहा पूर्वांचल का सबसे बड़ा बरियाघाट का विजयदशमी मेला संपूर्ण कराने वाले सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों तक विजयदशमी के दूसरे दिन देवी जागरण का कार्यक्रम होता रहा है, किंतु इस वर्ष नहीं हो सका है। देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शीघ्र ही बैठक कर रणनीति तय की जाएगी और इस बार देवी जागरण में जाने-माने कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।
संबोधन के उपरांत अध्यक्ष श्री केसरी ने विजयदशमी मेले में राम दरबार सीता लक्ष्मण हनुमान जामवंत रावण समेत अन्य पात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही कमेटी के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ, कमेटी के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक रमाशंकर जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक बरनवाल, संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि, मृत्युंजय त्रिपाठी, अलंकार जायसवाल, मंदिर सह व्यवस्था प्रमुख विपिन कुमार, लवकुश गुप्ता, गायत्री देवी, समेत अन्य पदाधिकारी गण एवं पात्रगण मौजूद रहे। अध्यक्षता कमेटी के संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ एवं संचालन महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी ने किया।