मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 2308 वें दिन के क्रम में जिला ओलम्पिक जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता, बालक,बालिका के समापन के अवसर व करवाचौथ के अवसर पर पुलिश परेड ग्राउंड, मीरजापुर में वेरिगटेड गुड़हल के पौध का रोपण समापन के मुख्य अतिथि, द्वितीय मालवीय एवं वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. जगदीश सिंह पटेल व मंडलीय खेल अधिकारी (आरएसओ) विंध्याचल मंडल भानु प्रसाद तथा महासचिव ओलम्पिक संघ व जिला एथलेटिक्स संघ एसपी त्रिपाठी के साथ ग्रीन गुरु ने किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने डॉ. जगदीश सिंह पटेल व आरएसओभानु प्रसाद को एक-एक पौध लिली का भेंट किया। पौधरोपण व कार्यक्रम के दौरान राकेश त्रिपाठी, कमल कुमार, अनवर हुसैन, युवक मंगल दल अध्यक्ष बघौड़ा, मनीष कुमार सिंह, युवक मंगल दल अध्यक्ष पचोखरा दीप नारायण सिंह व बालक बालिका खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौधरोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।