मिर्जापुर

द्वितीय मालवीय डॉ. जगदीश सिंह पटेल के साथ ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण

मिर्जापुर। 
 खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 2308 वें दिन के क्रम में जिला ओलम्पिक जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता, बालक,बालिका के समापन के अवसर व  करवाचौथ के अवसर पर पुलिश परेड ग्राउंड, मीरजापुर में वेरिगटेड गुड़हल के पौध का रोपण समापन के मुख्य अतिथि, द्वितीय मालवीय एवं वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. जगदीश सिंह पटेल व मंडलीय खेल अधिकारी (आरएसओ) विंध्याचल मंडल भानु प्रसाद तथा महासचिव ओलम्पिक संघ व जिला एथलेटिक्स संघ एसपी त्रिपाठी के साथ ग्रीन गुरु ने किया।
  इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने डॉ. जगदीश सिंह पटेल व आरएसओभानु प्रसाद को एक-एक पौध लिली का भेंट किया। पौधरोपण व कार्यक्रम के दौरान राकेश त्रिपाठी, कमल कुमार, अनवर हुसैन, युवक मंगल दल अध्यक्ष बघौड़ा, मनीष कुमार सिंह, युवक मंगल दल अध्यक्ष पचोखरा दीप नारायण सिंह व बालक बालिका खिलाड़ी उपस्थित रहे।
    इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौधरोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!