मिर्जापुर।
सोमवार को रोटरी क्लब एवम रोटरैक्ट क्लब मीरजापुर गौरव द्वारा वर्ल्ड पोलियो डे के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पब्लिक प्लेस (हॉस्पिटल) पर होर्डिंग लगाकर और पैंपलेट देकर लोगो को इसके बारे में बताया और समझाया गया कि पोलियो ड्रॉप पिलाना बच्चो को कितना आवश्यक है और पोलियो ड्रॉप नहीं पिलाने से आपके बच्चो को क्या नुकसान पहुंच सकता है। विश्व में पोलियो उन्मूलन में रोटरी का सबसे बड़ा योगदान रहा है।
क्लब सचिव रो० शिवम अग्रवाल ने कहाकि पोलियो की खुराक पिलाना बहुत जरूरी है, जिसके न करने से देश की उन्नति रुक सकती है। अभियान में प्रमुख रूप से रोट्र0 शक्ति शर्मा, रोट्र0 आशुतोष चौबे, रोट्र0 अभिषेक सिंह , रोट्र0 दीपा, रोट्र0 ज्योति, रोट्र0 प्रांजल इत्यादि ने अपनी उपस्थिति व सहयोग प्रदान की।