स्वास्थ्य

जन्म के एक घण्टे के अन्दर स्तनपान कराने में नरायनपुर एवं सीखड़ की स्थिति खराब

0 प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना एवं जिला स्वास्थ समिति की बैठक सम्पन्न

0 प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बल्ली का अड्डा एवं चन्द्रदीपा के प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने दिया कायर्वाही का निदेर्श

0 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कायर्क्रम में लगी गाड़ियो की अनियमितता एवं मनमानी पर जिलाधिकारी ने दिया जाॅच का आदेश

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना एवं जिला स्वास्थ समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक शुरूआत में ही जिलाधिकारी ने पिछले बैठक कीे कायर्योजना के सापेक्ष कायर् की कोई पुष्टि जानकार  न  कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ मिशन की समीक्षा में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बल्ली का अड्डा एवं चन्द्रदीपा के प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कायर्वाही का निदेर्श दिया। स्वास्थ विभाग विभिन्न आयामो के डाटा रिपोटर् में अन्तर दिखने पर उन्होने निदेर्श दिया कि सभी प्रभारी अधिकारी जो भी रिपोटर् पोटर्ल पर भेजते हे उसकी एक हस्ताक्षरित कापी जिलाधिकारी कायार्लय को भी दे ताकि समीक्षा बैठक में डाटा में अन्तर पाये जाने पर जवाबदेही तय किया जा सकें।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कायर्क्रम की समीक्षा करते हुये स्वास्थ विभाग में लगी गाड़ियो की अनियिमतता एवं मनमानी पर जिलाधिकारी ने  नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निदेर्श दिया कि 15 दिन के अन्दर सभी गाड़ियो की लागबुक निरीक्षण एवं उनकी उपस्थिति की आख्या प्रस्तुत करें अनियमितता पाये जाने पर टेण्डर को निरस्त करते हुये उसको ब्लैक लिस्टेड करें। प्रधानमंत्री मातृ वन्दन की समीक्षा करते हुये संविदाकमिर्यो द्वारा समय पर वेतन बिल न बना पाने एवं कायर् को एक दूसरे पर टालने की मनमानी पर कड़ी फटकार लगाते हुये निदेर्श दिया कि 31 अक्टूबर तक सभी कमिर्यो का वेतन बिल न बनाने पर सम्बन्धित संविदा कमीर् की सेवा समाप्त करने का नोंटिस शासन को भेज दिया जायेगा। जन्म के एक घण्टे के अन्दर स्तनपान कराने में नरायनपुर एवं सीखड़ की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इसे लक्षित लक्ष्य सापेक्ष करने का निदेर्श दिया। आर0सी0एस0 स्टेटस समीक्षा में प्रेगनेनट वुमेन रजिस्ट्रेशन, नवजात शिशु रजिस्ट्रेशन एवं अन्य आयामों में आपेक्षित प्रगति न रहने पर हलिया सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र को आपेक्षित प्रगति करने का निदेर्श दिया।

आशा कायर्क्रम समीक्षा में लक्षित आशा संगनियो की समीक्षा के सापेक्ष कायर्रत आशा संगिनी की संख्या में कमी के कारणो पर विचार विमर्श किया गया। एच0बी0एन0सी0 रिपोटर् सितम्बर माह की कोन एवं पटेहरा विकास खण्ड द्वारा न भेजने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। इसी तरह जननी सुरक्षा योजना , परिवार नियोजन कायर्क्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कायर्क्रम, एस0एन0सी0ओ0, एन0आर0सी0, एन0बी0एस0यू0, आयुष्मान काडर्, एन0सी0 रजिस्ट्रेशन, दस्तक अभियान सम्बन्धित विभिन्न आयामो पर विशेषणात्मक समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियो को वैक्सीनेशन बढ़ाने पर बल दिया आपेक्षित प्रगति न होने पर कायर्वाही करने का भी निदेर्श दिया। आशाओ के अनुशासनहीनता कायोर् पर नियंत्रण रखने का निदेर्श दिया गया। एस0एन0सी0ओ0 में नवजात शिशुओ भतीर् किये जाने सम्बन्धी विभिन्न स्थितियो एवं लक्षणो पर प्रकाश डाला गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर चिकित्साधिकारी, एस0आई0सी0, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं महिला एवं बाल ईकाई सम्बन्धित सभी अधिकारीगण मौजूद रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!