0 सपा सरकार बनने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को मिलेगा पेंशन व नये अधिवक्ताओं को भत्ताः प्रदीप यादव
मिर्जापुर।
समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ’’संविधान बचाओं संकल्प यात्रा’’ को लेकर बुधवार को जनपद मीरजापुर पहुॅचे और माॅ विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। सपा कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पहुॅचने पर अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित संविधान बचाओं संकल्प यात्रा के जनसंवाद को प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने सम्बोधित करते हुए कहाकि भाजपा सरकार संविधान को खत्म करने पर अमादा है। संविधान बचाने के लिए यह संकल्प यात्रा की जा रही है।
उन्होने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं से प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेंशन, नये अधिवक्ताओं को 5 वर्ष तक भत्ता दिलाने का काम किया जायेगा।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि कानून और समाज की रक्षा करने वाले अधिवक्ताओं को खुलेआम कोर्ट में गोली मारी जा रही है। भाजपा सरकार में अधिवक्ता असुरक्षित है, उन्हें खुलेआम धमकियां दी जा रही है। आज हम और यह संकल्प लेकर जाये कि अपराधियों को संरक्षक देने वाली भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी भाजपा सरकार को उखाड़ फेकें।
इस मौके पर अध्यक्षता अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष अंकुर सिंह ने किया।
जनसंवाद चैपाल में अंकित दूबे, सुरेन्द्र सिंह पटेल, सुनील पाण्डेय, अभय यादव, गंगाराम यादव, नूरबानो, सलीम बादशाह, धनन्जय सिंह यादव, मो0 समीम सिद्दकी, सत्यम त्रिपाठी, अतीक खां, रमेश गौड़, विनोद चौधरी, अभिषेक यादव, अर्जुन यादव, रामाश्रे यादव, रामसागर, हरि यादव, नागेंद्र तिवारी अरशद अली सिद्वान्त यादव, शशानक यादव, राजकुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।