मिर्जापुर

ताली थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन, संपर्क मार्ग काजल्द निर्माण नहीं, तो होगा चुनाव बहिष्कार

जमुई।
   मड़िहान विधानसभा अंतर्गत विकास खंड जमालपुर के ग्राम सभा बनौली के ग्रामीणों द्वारा गांव के संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर ताली ताली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी लगाया‌
         ग्रामीणों के कथनानुसार गांव के चारों दिशाओं से संपर्क मार्ग है, लेकिन सभी मार्ग काफी जर्जर हो चुकी है। लोगों को चलने में घटना दुर्घटना हो जाती है, कई वर्षों तक इस गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं हुआ। इस मार्ग पर एक बार गिट्टी, मोरंग डालकर छोड़ दिया गया है,  कोलतार नहीं किया गया है।
      ग्रामीणों का कहना है कि बहुत ही सरकारें आई व गई। मगर किसी भी सरकार में जनप्रतिनिधि के द्वारा इस गांव के संपर्क मार्ग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि पिछले तीन बार से हम लोग लोकसभा व विधानसभा के प्रतिनिधि को वोट देते आ रहे हैं।
   प्रदेश व केंद्र दोनों जगह सरकार होने के बावजूद इस गांव के सड़क पर कोई कार्य अब तक नहीं हुआ। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि चुनाव के पहले रोड का निर्माण नहीं किया गया, तो हम लोग चुनाव बहिष्कार करेंगे। अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि यह बनौली गांव मड़िहान विधानसभा के अंतिम छोर पर बसे होने के कारण सरकार जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है, जो उचित नहीं है। इसलिए हम लोग संपर्क मार्ग निर्माण कराने के लिए ताली थाली बजा का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
      शिव मंदिर सिंह, जय नारायण सिंह, गुड्डू सिंह, रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, राजन गुप्ता, विश्वनाथ सिंह, संजय सिंह, अरविंद सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, घासी बियार, राम अवध शर्मा, भगवान दास बिहार, पंच राज सिंह, नरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, इत्यादि प्रमुख लोगों के साथ काफी लोग इकट्ठा थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!