० सभी स्कूल के वाहन चालको का चरित्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस का कराये सत्यापन -जिलाधिकारी
० जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय परिवहनयान सुरक्षा समिति की बैठक दिये निर्देश
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय परिवहनयान सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। जिला विद्यालय परिवहनयान सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियो को निदेर्शित करते हुये कहा कि निजी/प्राइवेट स्कूलो के सभी वाहन चालको के चरित्र व ड्राइविग लाइसेंस का अभियान चलाकर शत प्रतिशत सत्यापन किया जायें। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि अपने स्तर से पत्राचार कर सभी स्कूल प्रबन्धको को डी0एल0 व चरित्र प्रमाण-पत्र सत्यापन हेतु निदेर्शित करे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रा में चल रहे डग्गामार सवारी वाहनो एवं स्कूल वाहनो के विरूद्ध अभियान चलाकर कायर्वाही करें। जिलाधिकारी ने यह भी निदेर्शित किया कि जो भी व्यवसायिक वाहन जनपद में संचालित है और उन पर रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट नही लगे है उनके विरूद्ध लगातार प्रवतर्न की कायर्वाही की जायें। मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चल रहे वाहनो की निरंतर चेंकिग की जायंें।
स्कूल में चल रहे वाहन मानक के अनुसार फिटनेस सही रहे तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि स्कूल के बसो के गेट पर छात्र न खड़ा इसके लिये गेट बन्द रखा जाये तथा खिड़कियो से बच्चे हाथ व सिर न निकाल सके इसके लिये भी समुचित व्यवस्था किया जायें। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे ओवरलोड बसो के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कायर्वाही की जायें तथा वाहनो के स्वाथ्ता पर प्रमाण पत्र की जाये। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक में निदेर्शित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित विद्यालयो में अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनो के विरूद्ध कायर्वाही की जाये तथा विद्यालयी वाहनो में सीट क्षमता के अधिक बच्चे न बैठाये जाये ऐसे वाहन संचालित पाये जाते है तो उनके विरूद्ध प्रवतर्न की कायर्वाही की जायें।
बैठक में एजेण्डा के अनुसार विस्तृत जानकारी देते हुये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवतर्न द्वितीय दल श्री विजय प्रकाश सिंह सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया के दुघटर्नाओ में कमी लाये जाने हेतु यातायात विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निमार्ण विभाग, स्वास्थ विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त प्रयास किया जा रहा है जिसके अन्तगर्त प्रवतर्न की कायर्वाही एवं जागरूकता के कायर्क्रम आयोजित किये जा रहें हैं। उन्होने बताया कि कायार्लय स्तर पर वाहनो के फिटनेस प्रमाण-पत्र एम-परिवहन एप की निगरानी में जारी किये जाते है वाहनो स्वाथता प्रमाण-पत्र जारी करते समय व्यवसायिक वाहनो, हाई सिक्योरटी नम्बर प्लेट लगाया जाना अनिवायर् कर दिया गया हैं। ए0आर0टी0ओ0 द्वारा बताया गया कि जनपद में इस वित्तीय वषर् में कुल 5879 वाहनो का चालान किया गया है जिसमें 844 वाहनो को विभिन्न थानो में निरूद्ध किया गया हैं। इस कायर्वाही से परिवहन विभाग को 515.96 लाख की प्राप्ति हुयी हैं। हेलमंेट सीट बेल्ट के अभियोग में 5181 वाहनो को चालान किया गया। ओवर लोड संचालित वाहनो के 151 डी0एल0 निलम्बन की कायर्वाही की गयी है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0 गुप्ता, ए0आर0टी0ओ0 प्रवतर्न प्रथम विवेक शुक्ल, डाॅ अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राम सागर, यात्री कर अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 मिथलेश कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, ए0आर0एम0 रोडवेज हरि शंकर पाण्डेय, डेफोडिल स्कूल के प्रबन्धक अमरदीप सिंह के अलावा अन्य स्कूल प्रबन्धक व अधिकारी उपस्थित रहें।