मिर्जापुर

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का जिलाधिकारी ने केबी कालेज से किया शुभारंभ

0 युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर मतदान के महाउत्सव में हो शामिल -जिलाधिकारी

मीरजापुर।  जिला निवार्चन अधिकारी/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में नगर के के0बी0पी0जी0 कॉलेज महाविद्यालय परिसर में सामुदायिक भवन में विधानसभा निवार्चन क्षेत्रों की निवार्चक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कायर्क्रम के तहत मतदाता रजिस्ट्रेशन कायर्क्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी अच्छी व शुद्ध वोटरलिस्ट रहेगी उतने ही शान्तिपूणर् एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सकता हैं। इसके लिये गाॅव में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मृतक व्यक्ति व बाहर रहने वाले व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने कायर् जितनी ही निष्पक्षता व पारदशिर्ता से बी0एल0ओ0 कायर् करेंगे उतने ही शुद्ध व त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार होगा।

जिलाधिकारी ने छात्रो को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिन छात्र एवं छात्राओ/युवाओ की उम्र 01 जनवरी 2022 को 18 वषर् की आयु पूणर् हो रहा हो या जिनकी उम्र 18 वषर् की आयु पूणर् कर लिया हो सभी युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर मतदान के महाउत्सव में शामिल होने का गौरव प्राप्त करें। उन्होने यह भी कहा कि प्रायः महिलाओ का वोटिंग प्रतिशत मतदाता सूची में नाम जुड़़ने के कारण कम रह जाता है यहाॅ पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राये अपने घर व आस पास की 18 वषर् आयु पूणर् कर रही बालिकाओ व घर के अन्य सदस्यो को मतदाता सूची में शत प्रतिशत नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें। उन्होने सभी बी0एल0ओ0 व उपस्थित अध्यापको से भी अपील करते हुये कहा कि महिलाओ का नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर शत प्रतिशत मतदान जैसे पुनीत कायर् में भागीदारी बनायें।

उन्होने कहा कि जनपद के शत प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओ को भी यह सुनिश्चित करे कि किसी का नाम मतदाता सूची से वंचित न रहने पायें। जिलाधिकारी ने कहा कि बी0एल0ओ0 बिना किसी के दबाव व लालच में आये वगैर अपना कायर् पूरी ईमानदारी व पारदशिर्ता से करें। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करे कि मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हट जाये तथा एक व्यक्ति का नाम दो स्थानो पर न रहने पायें। जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुये कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाना आवश्यक है परन्तु उससे भी अधिक महत्व मतदान के दिन मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना हैं। उन्होने कहा कि सभी युवा पुनरीक्षण अभियान के तहत अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाये तथा आगामी मतदान उत्सव में भागीदारी बनकर एक मजबूत लोकतंत्र का निमार्ण करे। अपर अधिकारी (वि0/रा0) श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके बाद मतदाता सूची में नाम शामिल नही हो सकेगा। अतः सभी युवा छात्र-छात्रायें अपना नाम मतदाता सूची में समय रहते अवश्य शामिलकरा लें।

उन्होने कहा कि वोटर हेल्पलाइन पर भी जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ पासपोटर्, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार काडर् लगाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जांच करने के बाद कोई डॉक्यूमेंट ना होने के बावजूद जांच करके 1 जनवरी 2022 को 18 साल से ऊपर के मतदाता को मतदाता सूची में शामिल कर सकते हैं। उप जिलाधिकारी सदर श्री चन्द्रभानु सिंह ने महाविद्यालय के शिक्षक एवं कमर्चारियों तथा परिसर में मौजूद छात्र छात्राओं को वोट के अधिकार का संदेश दिया। विधान सभा आम निवार्चन-2022 के लिए जागरूकता को लेकर जिले भर में स्वीप कायर्क्रम के अन्तगर्त मतदाता जागरूकता अभियान के लिए शुभारम्भ किया जा रहा है ताकि जिला के एक भी मतदाता मतदान से वंचित न रहें। उन्होने बताया कि नये मतदाता बनने के लिये फामर्-6  मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि को शुद्ध करने के लिये फामर्-8, किसी मतदाता के नाम शामिल होने पर आपत्ति एवं नाम हटाने के लिये फामर्-7, विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिको के लिये फामर्-6ए तथा एक ही विधान सभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ के परिवतर्न हेतु फामर्-8ए भरना होगा।

कायर्क्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक, कमचार्रियों सहित छात्र छात्राएं एवं जनपद के समस्त बी एल ओ उपस्थित रहे। कायर्क्रम का संचालन डॉ ऋचा शुक्ला के द्वारा किया गया। प्रीति यादव, एंजल सोनी, मुस्कान बनो, खुशी सोनी को मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रारूप भरवाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि 01 नवंबर से विधानसभा निवार्चन क्षेत्रों की निवार्चक नामावली का आलेख प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 नवंबर से 30 नवंबर तक जारी रहेंगी। विशेष अभियान तिथि 07, 13, 21 और 27 नवंबर 2021 रहेंगी। 20 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा 05 जनवरी 2022 को निवार्चक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य के0बी0 व बिनानी कालेज के अलावा अन्य अध्यापक व भारी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!