मीरजापुर।
आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय पचास लाख से अधिक लागत के सड़क, सेतु, अमृत योजना, जल जीवन मिशन इत्यादि परियोजनाओं को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में आयुक्त ने लंबित परियोजनाओं पर भूमि विवाद की स्थिति में कल तक रिपोर्ट तैयार कर उन्हें अवगत कराने का निदेर्श देते हुए कहा कि लंबित परियोजनाओं में अड़चनों को दूर करने का काम जल्द से जल्द किया जाये, ताकि परियोजनाओं को ससमय पूणर् किया जा सके।
इस दौरान आयुक्त महोदय ने कोटाघाट सेतु निमार्ण में जिन किसानों की भूमि का अभी तक रजिस्ट्री नहीं हो पाया है उसे जल्द से जल्द कराने का निदेर्श दिया। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं पर धन उपलब्ध है उसे ससमय, गुणवक्तापूणर् ढंग से पूणर् किया जाये।
इसी प्रकार आयुक्त ने निमार्ण कायों के आंकलन के लिए जेडीसी को मंडलस्तरीय टीम गठित करने का निदेर्श दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर, मुख्य विकास अधिकारी, डीडीओं सोनभद्र, जेडीसी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।