मिर्जापुर।
क्षय रोग विभाग के कछवा सीएचसी पर तैनात युवा होनहार कर्मचारी समरेंद्र कुमार यादव का 7 नवंबर 2021 को हुए आकस्मिक निधन पर स्वास्थ्य महकमा शोकाकुल है।
समरेंद्र द्वारा एसटीएलएस पद की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा एवं लगन से करने के साथ-साथ कोरोना कॉल में भी कोरोना ग्रसित व्यक्तियों का हाल-चाल लेने व उनको दवा आदि सुविधा उपलब्ध कराते हुए मरीजों को हिम्मत देने का सराहनीय कार्य करने में हमेशा अग्रसरता दिखाई गई।
इसका परिणाम रहा कि कई मरीज स्वस्थ भी हुए। टीबी मरीजों के गोद लेने की प्रक्रिया में भी जिला मुख्यालय से लेकर कछवा क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाई जाती रही।
इनके मृदुभाषी व जनसेवा भाव का ही परिणाम रहा कि जिला क्षय रोग केंद्र मिर्जापुर के साथ-साथ कछवा सीएचसी पर इनके लिए भावभीनी रूप से शोक सभा का आयोजन करके उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए लोगों ने प्रार्थना की।
आयोजित शोक सभा में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यू एन सिंह, कछवा सीएससी प्रभारी डॉ सी बी पटेल, डॉक्टर अमल दत्ता त्रिपाठी, डॉ आनंद, सतीश शंकर यादव, दुर्गेश कुमार रावत, अखिलेश पांडे, संध्या गुप्ता, शमीम अहमद, अवनीश दुबे, एके सिंह, मनीष पाठक, प्रदीप कुमार, डॉ श्री राम, डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट आदि लोग उपस्थित रहे।