रोजगार समाचार

रोजगार मेला में सम्मिलित 5700 अभ्याथिर्यो के सापेक्ष 2944 को मिला नियुक्ति पत्र

अधिक से अधिक युवाओ को रोजगार से जोड़ना प्रदेश सरकार का लक्ष्य: रत्नाकर मिश्र

  मीरजापुर।

विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने कहा कि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओ को विभिन्न रोजगार से जोड़ना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है जिससे रोजगार से जुड़कर लोग अपना खुशहाल जीविको पाजर्न कर सकें। स्थानीय आई0टी0आई0 कालेज परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कायार्लय, राजकीय औद्योगित प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित वृहद रोजगार मेले में मुख्य अतिथि पद से विधायक नगर रत्नाकर मिश्र उपस्थित छात्र छात्राओ/युवाओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का संकल्प है कि प्रदेश के युवाओ को अधिक से अधिक रोजगार देकर उन्हे सशक्त बनाना हैं।

 

इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न बड़ी कम्पनियो/इंडस्ट्रीज को आमंत्रित कर अपने-अपने जनपद में ही रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। युवा इधर उधर भटकने  न पाये और अपने दरवाजे पर ही रोजगार का अवसर पा सकें।  विधायक ने कहा कि सरकारी कायार्लयो में भी खाली पदो पर भरने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया गया हैं।

 

उन्होने विन्ध्य कारीडोर विन्ध्याचल की चचार् करते हुये कहा कि विन्ध्यकारीडोर के शुभारम्भ होने से विन्ध्याचल में पयर्टको/श्रद्धालुओ की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुयी है कारीडोर के तैयार हो जाने से स्थानीय लोगो को कई क्षेत्रो में रोजगार के अवसर प्रदान हांेगे। उन्होने कहा कि खेल क्षेत्र, शिक्षा, श्रम सहित अनेक क्षेत्रो में प्रदेश सरकार द्वारा कायर् किया जा रहा है जिससे लोगो को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकें।

 

इस अवसर पर विभिन्न कम्पनियो के द्वारा साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्याथिर्यो को विधायक द्वारा मिष्ठान खिलाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। आज के रोजगार मेले में विस्तृत जानकारी देते हुये सहायक निदेशक सेवा योजन श्री सूयर्कान्त कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 37 कम्पनियो के द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जिसमें सांय 05 बजे तक कुल 5700 अभ्याथिर्यों द्वारा लिखित परीक्षा/साक्षात्कार दिया गया जिसमें कुल 2944 अभ्याथिर्यो को विभिन्न कम्पनियो के द्वारा चयन किया गया।

 

मेले में एल0 एण्ड टी गुजरात द्वारा 05, एच0एस0एस0 इंटर प्राजेज गुजरात द्वारा 89, भू-हबर्ल इंडस्ट्रीज मीरजापुर द्वारा 27, भारत हैवेल्स इलेक्ट्रानिक मैनपावर वाराणसी द्वारा 89, वी0के0 आरोग्यम मीरजापुर द्वारा 157 तथा भारतीय जीवन बीमा निगम मीरजापुर द्वारा 58 अभ्याथिर्यो का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रदेशो के से आये कम्पनियो के द्वारा भी अभ्याथिर्यो का चयन कर रोजगार प्रदान किया गया।

 

इस अवसर पर एम0एल0 गुप्ता संयुक्त निदेशक, रवि शंकर आजाद उप निदेशक सेवा योजन, सूयर्कान्त कुमार सहायक निदेशक सेवा योजन, मुकेश कुमार जिला सेवायोजन अधिकारी, प्राचायर् आई0टी0आई0 मीरजापुर आर0सी0 शाक्वार सहित जनपद सोनभद्र एवं भदांेही से आई0टी0आई0 कालेज के प्राचायोर् द्वारा विधायक का स्वागत किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!