मीरजापुर।
थाना जिगना अन्तगर्त गैपुरा के विजयपुर पहाड़ी पर गैपुरा मागर् स्थित दादरकला मोड़ पर 05 मृत गौवंश का वीडियो वायरल एवं कतिपय समाचारों में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जाॅच कर तत्काल रिपोटर् देने का निदेर्श दिया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ओम प्रकाश ने जाचोपरान्त अपने रिपोटर् में बताया कि मृत गौवशों को चैकी प्रभारी गैपुरा श्री अरविन्द गुप्ता द्वारा एक दिन पूवर् ही गड्डा खोदकर दफना दिया गया था। उन्होने बताया कि दफनाये गये मृत गौवंशों को गड्डे से निकालकर टीम द्वारा शव परीक्षण किया गया, शव परीक्षण से यह प्रतीत होता है कि दो मादा गौवंश तीन दिन पूवर् से मृत थे तथा शेष एक नर व दो मादा गौवशं एक दिन पूवर् मृत थे।
स्थानीय निवासियों से वातार् करने पर पता चला कि नजदीकी ग्राम के लोग अपने मृत गौवंश को प्रायः जंगल में इसी रास्ते पर फेक देते है। मृत गौवंश में निरीक्षण के समय कान में टैग न लगा होने के कारण गौवंश के पशु स्वामी का सत्यापन सम्भव नही हो सका। पिछले दो दिन से नजदीकी निराश्रित गौवंश आश्रय स्थलो पर किसी भी गौवंश के मृत होने की सूचना नही हैं। चैकी प्रभारी गैपुरा द्वारा अवगत कराया गया कि मृत गौवंशो को फेकने वाले लोगो का पता लगाकर उचित कायर्वाही की जायेगी।