धर्म संस्कृति

4 सौ वर्ष पुराने प्राचीन बड़ी बसहीं शिव मंदिर के पुनर्निर्माण के पूर्व बाबा भोलेनाथ का किया रुद्राभिषेक एवं पूजन

मिर्जापुर।‌
  नगर के बसही गांव में 400 वर्ष पुरानी प्राचीन शिव मंदिर के पुनर्निर्माण के पूर्व बाबा भोलेनाथ का भव्य रुद्राभिषेक एवं पूजन बड़ी वसहीं शिव मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल एवं संस्थापक महामंत्री अनिल जयसवाल आदि पदाधिकारियों के नेतृत्व में सोमवार को किया गया।
रुद्राभिषेक पूजन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल द्वारा किया गया तथा बसहीं गांव के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने आज देव उठावनी एकादशी के शुभ दिन पर बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करके आशीर्वाद प्राप्त किया।
नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी गांव वासियों को यह आश्वासन दिए की जब तक मंदिर का निर्माण होगा तब तक मंदिर तक पहुंचने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।
 
रुद्राभिषेक के बाद बाबा भोलेनाथ की आरती भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह द्वारा किया गया तथा आपने सभी शिव भक्तों को यह आश्वासन दिलाया कि मंदिर निर्माण में जो भी सहयोग होगा वह पूरी तरह करेंगे।
ई० विवेक बरनवाल ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है। पूरे गांव वालों की यह मंशा थी कि इस मंदिर को पुनः दिव्य और भव्य तरीके से बनवाया जाए। अतः बसहीं गांव वालों को एकजुट करके एक समिति बनाकर इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है तथा 24 जनवरी 2022 को मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य पूरा कराकर बाबा भोलेनाथ का प्राण प्रतिष्ठा दिव्य तरीके से कराया जाएगा।
रुद्राभिषेक तथा पूजन के इस कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी सहाय राम, विनोद निषाद, विजय यादव, राजेंद्र प्रसाद आदि पदाधिकारी एवं गांववासी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!