० 4 बच्चों के आकस्मिक मौत पर पहुंचे सीएमओ ने दिये थे निर्देश
मिर्जापुर।
जनपद के रामपुर ढबही (खोरिया) में दिनांक 6, 7 एवं 9 नवंबर को लगातार कुल 4 बच्चों के बेहोशी व मुंह से आए झाग के पश्चात हुए आकस्मिक मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव में चक्रमण कर रहा है। सोमवार को आठ बच्चों और दो वयस्कों का टेस्ट कराया गया।
बता दें कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीडी गुप्ता द्वारा गांव में पिछले दिनो राजगढ़ प्रभारी डॉ डीके सिंह को हुए मौत की जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजा था। घटना की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात सीएमओ द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर मृत बच्चों के परिवार के साथ साथ अन्य गांव वासियों से भी संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई थी और इलाज की व्यवस्था के लिए क्षय विभाग के डिस्ट्रीक्ट को आर्डिनेटर सतीश शंकर यादव को जिम्मेदारी दी थी।
प्राप्त जानकारी के आधार पर सीएमओ द्वारा मृत बच्चों के परिवार वह कुछ अन्य पड़ोसियों के बच्चों का सोनभद्र जनपद में उपलब्ध सीटी स्कैन कराने हेतु एंबुलेंस आदि सुविधा की व्यवस्था कराई गई।
श्री यादव ने बताया कि मृतक परिवार के समस्त बच्चों का और दो वयस्कों का जांच कराया जा चुका है। जिसमें हिमोग्लोबिन, मलेरिया, डेंगू, हिपेटाइटीस भी, कोविड, टाइफाइड शामिल हैं।
घटना के बाद लगातार 3 दिन से तन मन धन से मेहनत करके परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे हैं।