मीरजापुर।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ’’मुख्यमंत्री कृषक दुघटर्ना कल्याण योजना’’ योजनान्तगर्त प्राप्त दावो की स्वीकृत/अस्वीकृत के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुयी। सभी उप जिलाधिकारी गण द्वारा परीक्षणोपरान्त भूलेख कायार्लयो में उपलब्ध करायंे गयें पत्रावली को जिला स्तरीय समिति के समक्ष विचाराथर् प्रस्तुत किया गया।
योजनान्तगर्त तहसील सदर के 17 एवं तहसील मड़िहान के 07 कुल 24 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 12 आवेदन पत्रो पर सवर्सम्मति से स्वीकृत प्रदान की गयी शेष 12 आवेदन पत्रो को विभिन्न कारणो से अस्वीकृत किये गये। प्रस्तुत मामलो में अधिकतर मामले रेल दुघटर्ना, सड़क दुघटर्ना, बिजली करेंट, बिजली पोल से गिरने, डूूबने एवं पुल से गिरने से सम्बन्धित हैं। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष, संयोजक एवं सभी सदस्यो के द्वारा सम्यक विचारोपरान्त सभी आवेदन पत्रो की गहन जाॅच पड़ताल के बाद ही स्वीकृत या अस्वीकृत किया गया हैं।
पिछली समीक्षा बैठक में लम्बित 09 पत्रावलियो जिनमें अभी तक आख्या प्राप्त नही हुयी है सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को निदेर्शित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि पुनः जाॅच कर आख्या प्रस्तुत करे ताकि प्रकरण का निस्तारण समय से किया जा सकें। समिति में अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) श्री हरशिंकर यादव संयोजक तथा सदस्य के रूप में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर, चुनार, मड़िहान, लालगंज उपस्थित रहें।