खेल खिलाड़ी

प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है: गजेंद्र प्रताप

मिर्जापुर। 
66 वीं न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्रा0 विद्यालय नुनौटी तहसील चुनार पर आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजगढ़ के ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि माँ सरस्वती के चित्र ओर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया।
ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है वहीं दूसरी ओर जीत और हार की मानसिकता बालवती होती है। खेल की भावना से ही उनके अंदर अपने भविष्य के प्रति आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है।
 विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरनाथ सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पूर्व प्रधान तेन्दुआकला, समर्थ सिंह सभासद नगर पालिका चुनार व शिक्षक संघ के महामंत्री बृजेश पटेल की उपस्थिति में न्यायपंचायत तेन्दुआ कला के विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, श्यामरतन सिंह, संजय सिंह, नजमुल हसन, मनोज सिंह, डब्लू ने किया।
खेल प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका रामध्यान, कविता, पूजा, संदीप मौर्या, शरद पटेल, विजय बहादुर सिंह ने निभाई। विजेता बच्चों को एआरपी आलोक जौहरी और ओम राहुल सिंह ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर दूधनाथ, महेश, धर्मेंद्र, फूलचंद्र, मनोज यादव, सुशील रत्नाकर, अंसार अली सचेन्द्र कुमार,राजेन्द्र आदि अध्यापकों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!