मिर्जापुर

जिलाधिकारी ने बेटियों की अधिक से अधिक शिक्षा पर दिया बल

0 सम्प्रेक्षण गृहो के सुदृढ़ीकरण हेतु निरीक्षण करने का निदेर्श

0 जिलाधिकारी महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के प्रगति की समीक्षा

मीरजापुर।  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को फलीभूति करने के लिये बेटियो को अधिक से अधिक शिक्षा प्रदान करने के लिये जागरूक करते हुये स्कूल भेजने हेतु अविभावको को जागरूक किया जाये तथा उन्हे शासन देय सभी सुविधायें मुहैया करायी जाये।

उन्होने सम्प्रेक्षण गृहो को सुउदृढ़ करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निदेर्शित करते हुये कहा कि समय समय पर निरीक्षण किया जाये तथा वहाॅ पर पायी जानी वाली कमियो को दूर कराया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि योजना के लक्ष्यो की शासनादेश के अनुसार बेहतर प्रयास किया जाये बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण सेवाये, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टाफ सेंटर आदि पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की प्रगति आख्या से अवगत कराया गया। बाल संरक्षण सेवाओ के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने किशोर न्याय बोडर् तथा न्यायिक बाल कल्याण समिति के कायोर् की जानकारी ली गयी। इस सम्बन्ध में जिला प्राबेशन अधिकारी द्वारा विस्तृत रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गयी।

स्वाधार गृह मड़िहान में संरक्षित महिलाओ की समस्या के बारे में क्षेत्राधिकारी सिटी प्रभात राय ने जिलाधिकारी को जानकारी दी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल आवश्यक कायर्वाही कर समस्याओ दूर करने का निदेर्श दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वाधार गृह में संरक्षित महिलाओ के लिये आवश्यक बुनियादी सुविधाओ के दृष्टिगत तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाये राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशारे) की समीक्षा के अन्तगर्त निदेर्शित किया गया कि वहाॅ बराबर सतकर्ता बनाये रखी जायें। वन स्टाफ वन सेंटर की नवनिमिर्त भवन हैण्डओवर कराये जाने की कायर्वाही हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो को निदेर्शित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, क्षेत्राधिकारी सिटी प्रभात राय, यूनीसेफ के प्रतिनिधि शैलेश जी, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 मो0 नफीस, जिला पूतिर् अधिकारी श्री उमेश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, नरेन्द्र प्रतिनिधि डी0आई0ओ0जी0, राम रक्षा पाण्डेय अध्यक्ष सी0डब्लू0सी0, श्रीमती रमा मौयर्, मंजू यादव महिला कल्याण अधिकारी, विवेक, सुश्री शालिनी, दिव्या, शैलेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!