0 जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर मांगी रिपोर्ट
मीरजापुर। प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ को शिक्षित, प्रशिक्षित एवं स्वाबलम्बी बनाये जाने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा स्माटर् फोन/टैबलेट निशुल्क प्रदान किये जाने का निणर्य लिया गया हैं। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो, स्कूलो के प्राचायोर्/प्रबन्धको के साथ बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में विभिन्न शैक्षिणक संस्थाओ द्वारा आनलाइन माध्यमो से ही अपने शैक्षिक गतविधियो को जारी रखा जाना सम्भव हो सका है। जिससे छात्र/छात्राओ एवं युवाओ डिजिटल सशक्तिकरण की अपरिहायर् आवश्यकता हर स्तर पर अनुभव की गयी हैं। उन्होने कहा कि युवाओ को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में आवेदन करना उनके लिये कोचिंग, प्रशिक्षण प्राप्त करना डिजिटल माध्यमो से अधिकाधिक प्रयोग किया जा रहा हैं। जिसके दृष्टिगत शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त प्राथमिक रूप से यह योजना वित्तीय वषर् 2021-22 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लायी गयी है।
उन्होने बताया कि प्रदेश/जनपद के अन्तगर्त स्तानतक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नसिर्ग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कायर्क्रमो के अन्तगर्त लाभाथीर् युवा वगर् को स्माटर् फोन/टेबलेट प्रदान करने से न केवल वे अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमो को सफलतापूवर्क पूणर् कर सकेंगे अपितु उसके उपरान्त विभिन्न शासकीय/गैर शासकीय तथा स्वाबलम्बन की योजनाओ में भी वे इसका सदुपयोग कर सेवारथ/व्यवसायरथ हो सकेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों विशेषकर जिला विद्यालय निरीक्षक, तकनीकी स्कूलो के प्राचायर्, मुख्य चिकित्साधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि उच्च शिक्षा के अन्तगर्त छात्रो, तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा), कौशल विकास प्रशिक्षण के अन्तगर्त प्रशिक्षणरत छात्र, विगत तीन वषोर् में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त छात्र, आई0टी0आई0 के अन्तगर्त प्रशिक्षण छात्र, चिकित्सा विभाग के अन्तगर्त राजकीय मेडिकल कालेज/निजी मेडिकल कालेज/राजकीय डेंटल कालेज/ निजी डेंटल कालेज के अन्तगर्त स्नातकोत्तर/स्नातक (एम0बी0बी0एस0)/एम0डी0एस0/बी0डी0एस0 में अध्यनरत छात्र/छात्रायें एवं राजकीय /निजी मेडिकल कालेजो बी0एस0सी0/एम0एस0सी0, नसिर्ग कोसर् के अन्तगर्त अध्यनरत छात्र/छात्रायें, पैरा मेडिकल तथा नसिर्ग के छात्र, सेवा मित्र पोटर्ल पर पंजीकृत कुशल श्रमिक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अन्तगर्त विश्वकमार् श्रम सम्मान यांेजना, अनुसूचित जाति/जनजाति, स्वारोजगार प्रशिक्षण योजना, पिछड़ा वगर्, प्रशिक्षण योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद के अन्तगर्त प्रशिक्षण योजना के अन्तगर्त प्रशिक्षणाथिर्यो को टेबलेट/स्माटर् फोन निशुल्क प्रदान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि योजनान्तगर्त लाभाथिर्यो के चिन्हाकन कर सम्बन्धित विभाग तत्काल सूची उपलब्ध करा दे ताकि लाभान्वित किये जाने वाले युवाओ को शासन स्तर पर सूची समय से भेजा सके। योजना के कुशल संचालन के लिये शासन द्वारा जनपदस्तरीय समिति का गठन एवं उनके दायित्वो के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिये समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सम्बन्धित विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी/ कोषाधिकारी सदस्य होंगे तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी सदस्य एवं सचिव होंगे। शासनादेश में यह भी उल्लिखित किया गया है कि यदि जिलाधिकारी चाहे तो अपने विवेक से आवश्यकतानुसार अन्य अधिकारियो के साथ-साथ विषय विशेषज्ञ को भी समिति में आमंत्रित सदस्य के रूप में कर सकते है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो से कहा कि योजनान्तगर्त सभी लाभाथिर्यो की डेटाबेस निधार्रित पोटर्ल पर पूरी पारदशिर्ता के साथ समय अपलोड कर दे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, उपायुक्त उद्योग श्री बी0के0 चैधरी, प्राचायर् जी0आई0सी0 महेन्द्र कुमार, प्राचायर् आई0टी0आई0, प्राचायर् पालीटेक्निक के अलावा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरूण कुमार, सेवा योजना अधिकारी श्री मुकेश कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।