0 संक्षिप्त पुनरीक्षण के तैयारियो पर फोकस रहा मुख्य निवार्चन अधिकारी का वीडियो कांफ्रेसिंग
मीरजापुर।
मुख्य निवार्चन उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा निवार्चन क्षेत्रो की निवार्चक नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 से सम्बनिधत विभिन्न बिन्दुओ पर तैयारियो विषयक वीडियो कांफ्रेसिंग एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रतिभाग किया।
वीडियो कांफ्रेसिंग में आफलाइन प्राप्त सभी फामर् को तत्काल डिजिटाइज करने, अनप्रासेसेड फामर् की पेंडेंसी को समाप्त करने, सभी डिजिटाइज्ड फामर् का नियमानुसार निस्तारण करते हुये उन्हे ई-रोल पर अपडेट करना, 01 जनवरी 2022 को 18 वषर् से अधिक आयु प्राप्त करने वाले तथा सभी छूटे हुये व्यक्तियो को नियमानुसार पंजीकृत करना, गरूण एप के माध्यम से सभी पोलिंग स्टेशन का अक्षांश/देशांतर स्थिति, ए0एम0एफ0 व फोटो शत प्रतिशत अपलोड करना, पोलिंग स्टेशन पर शुद्ध व क्रियाशील ए0एम0एफ0 सुनिश्चितता, डेमोग्राफिक एवं फोटो सिमिलर इन्ट्री, जनपद के जेण्डररेशियो को सेंसश जेंण्डररेशियो के अनुरूप करना, पोस्टल बैलेट की कायर् योजना तैयार करना एवं इसका प्रबन्धन करना, सभी महिला कमीर् एवं सभी दिव्यांगकमिर्यो द्वारा मैनेज्ड मतदेय स्थल बनाये जाने पर विचार किया जाना, ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट की उपलब्धतता, एफ0एल0सी0, कोविड निवार्चन मैनेजेमेंट प्लान, ई0वी0एम0 प्रचार प्रसार वाहनो का कायर्क्रम, जिला स्तर पर विभिन्न सेक्शन की पेंडिंग रिपेाटर् सहित अन्य बिन्दुओ पर गहनता से कायोर् की समीक्षा की गयी।
वीडियो कांफ्रेसिंग में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकुज कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तवश् सहायक निवार्चन अधिकारी नन्हकू सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।ंं