० प्रत्येक तहसील में नजदीकी बैंको में ई-स्टेम्पिंग के लिये मुहैया कराई लाये सुविधायें
० ई-स्टेम्पिंग के जन जागरूकता हेतु किया जाये प्रचार प्रसार
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निदेर्श के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0 स्टाम्प कोषाधिकारी सब रजिस्टार एवं जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसील के लाइसेंसधारी स्टाम्प विके्रताओ के साथ बैठक कर ई-स्टेम्पिंग व्यवस्था को बढ़ावा देने पर बल दिया। बैठक में बताया गया कि जनपद में अभी तक कुल 40 स्टाम्प विक्रताओ को लाइसेंस निगर्त किये गये है जिसमें से 33 कायर्रत है जिसमें तहसील लालगंज में 05, चुनार में 06 मड़िहान में 06 एवं सदर तहसील अन्तगर्त 23 लाइसेंसधारी स्टाम्प विक्रेता कायर्रत हैं। इसके अलावा 03 बैंक यथा सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं इंडियन बैंक को भी इ-स्टेम्पिंग व्यवस्था के लिये अधिकृत किया गया हैं। इसके अलावा एक मुख्यालय स्तर पर भी ई-स्टेम्पिंग व्यवस्था संचालित है।
अपर जिलाधिकारी ने प्रबन्धक लीड बैंक को निदेर्शित करते हुये कहा कि तहसीलो में भी जो बैंक तहसील के नजदीक हो उसमें भी ई-स्टेम्पिंग बिक्री व्यवस्था मुहैया कराये ताकि तहसील में भी स्टाम्प खरीदने वालो को इसका लाभी मिल सकें। बैठक में बताया गया कि स्टाम्प खरीदने वाला कोई भी व्यक्ति ई-स्टेम्पिंग बेबसाइट पर जाकर फामर्-3 भरने के बाद उसकी हाडर् कापी लेकर किसी भी लाइसेंसधारी स्टाम्प विक्रेता एवं सम्बन्धित बैंक से 199000 हजार तक फामर्-3 के साथ कैस धनराशि जमा कर ई-स्टाम्प प्राप्त कर सकते हैं। इसके ऊपर की धनराशि के स्टाम्प प्राप्त करने के लिये आर0टी0जी0एस0 या अन्य बैकिंग माध्यमो से धनराशि बैंक ट्रांसफर कर स्टाम्प प्राप्त किया जा सकता हैं।
अपर जिलाधिकारी ने कोषाधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि ई-स्टेम्पिंग के द्वारा स्टाम्प प्राप्त करने के बारे में लोगो के बीच जागरूकता कम है अतएव वृहद स्तर पर जनजागरूकता के लिये विभिन्न माध्यमो से प्रचार प्रसार कराया जायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक तहसील एवं जनपद मुख्यालय सहित सब रजिस्टार कायार्लय, रजिस्ट्री कायार्लय एवं सम्बन्धित बैंकों में ई-स्टेम्पिंग प्रक्रिया के बारे में बैनर/प्लैक्स लगवाया जाये तथा सभी स्टाम्प विक्रेता अपने-अपने दुकानो पर भी पूरी प्रक्रिया के बारे में प्रिन्ट कराकर चस्पा करें।
उन्होने कहा कि ई-स्टेम्पिंग प्रक्रिया से लाभाथीर् जल्द से जल्द स्टाम्प प्राप्त हो सके इसके लिये बैंको की महत्वपूणर् भूमिका है सभी सम्बन्धित बैंक पूरी निष्ठा के साथ इस दिशा में कायर् करें।