0 विकास खण्ड पहाड़ी के कुल छः न्याय पंचायत के कई दर्जन पीएस व यूपीएस विद्यालयों के बच्चे रहे सामील
पड़री (मिर्ज़ापुर)।
67 वी ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को विकासखंड पहाड़ी के कस्तूरबा बालिका विद्यालय के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर चंद्र भानु सिंह रहे जिन्होंने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं बच्चों द्वारा मार्च पास्ट सलामी भी दी गई।
इसके बाद मुख्य अतिथि को खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ल व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बुके व माँ विंध्यवासिनी का चलचित्र देकर संमानित किये।मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम को संबोधन करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया और कहॉ की बच्चो में शिक्षा के साथ साथ खेल भी नितांत आवश्यक है।
खेल से शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास तो होता ही है इसके साथ साथ खेल में जितने से ज्यादा प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है।जिससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है।खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ल ने कहा की किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य व उद्देश्य के साथ मेहनत करने पर सफलता जरूर हासिल होता है।
आज सचिन सहवाग तेंदुलकर अपने लक्ष्य के प्रति निश्चित रूप से भरपूर मेहनत किये होंगे तब आज जाकर उनका नाम विख्यात है। कार्यकम का संचालन पीएस तोसवा के प्रधानाचार्य नीलकान्त पांडेय ने किया।
इस मौके पर अभिषेक उपाध्याय, जय प्रताप सिंह, प्रदीप दुबे, माता प्रसाद सिंह, विजय श्रीवास्तव, जीता शर्मा, विजय कुमार, राजनाथ तिवारी, रामश्रृंगार, प्रवीण तिवारी, घनश्याम पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता परिणाम
लंबी कूद बालक वर्ग सूरज पाल यूपीएस कठिनई।
ऊची कूद बालक वर्ग सूरज पाल, यूपीएस कठिनई। गोलाफेंक आकाश यादव यूपीएस रामनगर सिकरी।
दौड़ 200 मीटर सूरज पाल कठिनई।दौड़ 400 मीटर श्यामकुमार युपीएस पड़री।
कबड्डी प्राथमिक वर्ग बालक प्रथम स्थान पीएस भगेसर, द्वितीय स्थान पीएस तोसवा, बालिका वर्ग पीएस भगेसर द्वितीय स्थान पीएस धनहीँ, गोला फेक बालिका रेशमी यादव कठिनई फस्ट, योग पिटी जिमनास्टिक में यूपीएस बेदौली फस्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम में यूपीएस अकसौली व बेदौली।