स्वास्थ्य

कोविड वैक्सीनेशन के कम प्रगति पर 6 एम0ओ0आई0सी0 को प्रतिकूल प्रविष्ट

0 वैक्सीनेशन व जिला स्वास्थ समिति की बैठक में कम प्रगति पाये जाने पर व्यक्त की नाराजगी

मीरजापुर।  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम व द्वितीय डोज तथा जिला स्वास्थ समिति की बैठक में स्वास्थ विभाग द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ योजनाओ के प्रगति के बारे में जिलाधिकारी ने बिन्दुवार समीक्षा की।

कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान प्राथमिक स्वास्थ के केन्द्र अर्बन तथा लालगंज, पटेहरा व चील्ह, व अन्य दो प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो की सबसे खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये 06 एम0ओ0आई0सी0 को प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि प्रथम डोज के वैक्सीनेशन को शत प्रतिशत लगाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 अगस्त तक निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि इसकी महत्वा को देखेते हुये सभी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो के प्रभारी वैक्सीनेशन डोज लगाने में प्रगति लाये आशा व आॅगन बाड़ी कार्यकत्रियो को सक्रिय करे तथा घर-घर जाकर जिन्हे वैक्सीन न लगा हो उन्हे लगाना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि यदि किसी प्रकार की कही पर अर्चन आ रही है तो सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी को अवगत कराते हुये मौके पर ले जाकर वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करायें। उन्होने यह भी कहा कि अगले 08 दिनो में जिस प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो पर 10 हजार से कम वैक्सीनेशन पाया जाता है तो ऐसे प्रभारी केन्द्रो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने कहा कि यदि कही पर आशा व आॅगनबाड़ी, कोटेदार व अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियो अधिकारियो का सहयोग न प्राप्त हो रहा हो तो सम्बन्धित अधिकारी को अवगत करायें। यह भी कहा कि बस स्टंेशनो, रेलवे स्टेशनो, ईट, भट्टा, भीड़ भाड़ स्थानो पर अलग से कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन कार्य सुनिश्चित किया जाय।

उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियो का भी आई0कार्ड लेकर यदि उन्हे वैक्सीन नही लगा है तो लगाया जाय। इस राष्ट्रीय कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल अधिकारी डाॅ बी0के0 भारती के अनुपस्थित रहने पर उनका आज वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

बैठक में जिला स्वास्थ समिति में प्रत्येक बिन्दुओ पर यथा जननी सुरक्षान्तर्गत पात्र लाभार्थियो को देय धनराशि एवं आशाओ में समय पर मानदेय उपलब्ध कराना, चश्मा वितरण, बाल स्वास्थ परीक्षण सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि स्वास्थ सुविधाओ को प्रत्येक मरीजों को उपलब्ध कराया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापवाही बर्दाशत नही की जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 पी0डी0 गुप्ता सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!