0 दो कुल्हाड़ी और प्लास्टिक के बोरी में भरे मांस बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नीलगाय मारकर उसका मांस बांटते समय तीन शिकारीयो को पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो कुल्हाड़ी और प्लास्टिक के बोरी में भरे मांस बरामद हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र के कैमूर वन्य अभ्यारण क्षेत्र के परसिया कला कम्पार्ट नम्बर तीन में ग्यारह हजार बोल्टेज के बिजली के नंगे तार में विद्युत प्रवाहित कर घेरा बनाकर गुरूवार की रात्रि में एक नील गाय को शिकारीयो द्वारा शिकार किया गया। इसके बाद शिकारी राम उजागिर के घर पर महेंद्र, इमरान, मोहन, नन्दलाल, मुन्ना, नर्मदा, हरिलाल, भंगीलाल द्वारा मांस को काटकर बांट रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर डीएफओ कैमूर ओपी सिंह द्वारा सुचना दिया गया कि मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वनाधिकारी हलिया भास्कर प्रसाद पाण्डेय अपनी टीम के साथ पहुंचे और परसिया निवासी महेंद्र, राम उजागिर, इमरान को दो कुल्हाड़ी और प्लास्टिक के बोरी में भरे मांस के साथ गिरफ्तार किया। शेष अभियुक्त अंधेरे का फायदा लेकर मौके से फरार हो गये। इस मामले मे नौ लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। बरामद नील गाय के मांस को पशुचिकित्साधिकारी हलिया के पास परीक्षण के लिए भेजा गया। वन वाले की टीम में राम सवारे, रामदुलार तिवारी,जय प्रकाश वर्मा, संतोष कुमार सिंह, अंशुल, चन्द्रशेखर, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, कौसेन्द्र सिंह, राजू सोनकर, लाखनारायण आदि उपस्थित रहे।