खास खबर

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी एवं रैली का आयोजन

मिर्जापुर। 
विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर 2021 के उपलक्ष में जनपद के माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के तत्वाधान में गोष्ठी एवं रैली का आयोजन जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीडी गुप्ता की उपस्थिति में किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यू एन सिंह द्वारा उपस्थित बच्चों एवं विद्यालय कर्मचारियों के बीच एचआईवी/ एड्स संबंधी समस्या के विषय में बताया गया कि यह वायरस के माध्यम से एक दूसरे को प्रभावित करता है, जिसमें व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता धीरे धीरे क्षीण होना प्रारंभ हो जाती है, और व्यक्ति आगे चलकर ऐसी स्थिति में, कई रोगों का शिकार हो जाता है, इसलिए इसके प्रति हम सभी को अपने साथ-साथ दूसरे को भी सजग करने का प्रयास करना चाहिए।
डॉक्टर सिंह द्वारा कार्यक्रम के दौरान, कुछ विद्यार्थियों वह  शिक्षकों द्वारा एचआईवी एवं एड्स संबंधी प्रकट के किए गए जिज्ञासा के प्रति उचित जानकारी देते हुए संतुष्ट किया गया,
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉक्टर पीडी गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि एचआईवी /एड्स के जांच हेतु जिले में स्थापित तहसील वार प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ जिला अस्पताल, पुरुष एवं महिला पर सुविधा उपलब्ध है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित जनों से अपील की गई कि एचआईवी/ एड्स से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति नफरत या तिरस्कार का भाव नहीं अपनाना चाहिए, बल्कि पीड़ित के मनोबल को मजबूत बनाने में सहयोगी होना चाहिए, जिससे कि वह नियमित दवा करते हुए अपने निर्धारित पूरे जीवन को जी सकें।
आयोजित एड्स दिवस कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा समस्त जनों से अनुरोध किया गया कि आप सभी समय-समय पर समाज में इस समस्या के प्रति आज की दी गई जानकारी के आधार पर अन्य लोगों को भी जागरूक करते हुए उनके घर परिवार को सुरक्षित बनाए रखने में सहयोगी बनने का प्रयास करें।
वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने अस्तर से हर संभव सहयोग दिया गया साथ ही उन्होंने विद्यालय की तरफ से जीवन उपयोगी इस जागरूकता कार्यक्रम को कराने के परिप्रेक्ष्य में धन्यवाद व आभार प्रस्तुत किया।
टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा बताया गया कि आज के दिन विश्व एड्स दिवस जागरूकता संबंधित कार्यक्रम जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाए जाने के साथ-साथ मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एचआईवी एड्स संबंधी शिविर का आयोजन भी किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रांगण से घंटाघर, वारसलीगंज, सब्जी मंडी बाजार से होते हुए पुनः विद्यालय वापस आने वाली जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपरोक्त अवसर पर अखिलेश कुमार पांडे, शमीम अहमद, अवनीश कुमार दुबे, अरविंद सिंह, सुनील बिंद, राम जी वह अंशुमान द्विवेदी, अवध बिहारी, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!