मिर्जापुर।
एक दिसंबर बुधवार को पुलिस लाइन मीरजापुर स्थित मनोरंजन कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर0के0 भारद्वाज द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर महेश सिंह अत्री के साथ यातायात माह नवम्बर-2021 का समापन किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारीगण द्वारा आपस में एक-दूसरे को बुके देकर कार्यक्रम का आगाज किया गया तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान उपस्थित स्कूली छात्राओं द्वारा नृत्य के माध्यम से सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।
यातायात जागरूकता सम्बन्धित विजुअल को मनोरंजन कक्ष में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से डिस्प्ले किया गया तथा उपस्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और उन्हे अपने परिजनों को यातायात नियमों के बारें में जागरूक करने के लिए बताया गया।
छात्र/छात्राओं के मध्य निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया तथा छात्र/छात्राओं को समृति चिह्न प्रदान किया गया। यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
यातायात माह के दौरान यातायात शाखा मे कार्यरत कर्मचारीयों मे से उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन आरक्षी को पुरस्कृत किया गया। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट हरिद्वारा (NGO) पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय के माध्यम से जनहित मे हेल्मेट वितरण किया गया तथा श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर महोदय द्वारा आटो ड्राइवरों को वर्दी हेतु कपड़ा का वितरण किया गया।
वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है। साथ ही साथ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 4E सिद्धान्त के बारें में बताया गया। यातायात जिसमें 1E – EDUCATION (कॉलेज में छात्र/छात्राओं/वाहन चालकों को जागरूक करना) 2E- ENFORCEMENT (सड़क दुर्घटनाओं के घातक कारको व निरोधात्मक कारकों पर अभियान चलाना) 3E- ENGINEERING-iRAD (अन्य विभागो द्वारा आधारभूत संरचनाओं की रचना) 4E- EMERGENCY (एम्बुलेंस ए वं गोल्डेन आवर) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
यातायात माह नवम्बर-2021 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक पेंटिंग निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से जागरूक कराया गया । इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता चेतना रथ द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षात्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, आरटीओ, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक, यातायात प्रभारी, विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट हरिद्वारा (NGO) पदाधिकारी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राएं शिक्षकगण, पुलिस कर्माचारीगण व पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।