रेलवे स्टेशन भवन की पुताई करते समय बॉस की सीढ़ी से गिरे श्रमिक की मौके पर मौत, परिवार में मचा कोहराम
पड़री (मिर्ज़ापुर)।
थाना क्षेत्र के पहाड़ा रेलवे स्टेशन पर बुद्धवार को सायं 4 बजे बॉस की सीड़ी पर चढ़कर भवन की पुताई कर रहे श्रमिक के गिरने से मौके पर मौत हो गई।सूचना पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की अमन इंटर प्राइजेज द्वारा पहाड़ा रेलवे स्टेशन का पुताई का काम दो सप्ताह से चल रहा था।जिसमे मृतक बेलवन गाँव निवासी नीरज कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र रमाशंकर अपने गांव के दो साथी प्रमोद व विनोद के साथ पुताई का काम कर रहा था।
बुद्धवार को सायं 4 बजे बॉस की सीड़ी पर चढ़कर पुताई करते समय सीढ़ी का ऊपरी पायदान टूट जाने से असंतुलित होकर मृतक श्रमिक नीचे गिर गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी होने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुँचकर रोने विलखने लगे।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।घटना पर पहुँचे परिवार के लोगो मे मृतक की पत्नी शिवकुमारी देवी व डेढ़ वर्षीय पुत्र युवराज व घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।शांति ब्यवस्था के लिए घटनास्थल पर जीआरपी व पड़री पुलिस मौजूद रही।
स्टेशन मास्टर विजय प्रकाश ने बताया कि घटना के समय सब श्रमिक बाहर काम कर रहे थे।हम ऑफिस में थे।घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नही है। मृतक के पिता रमाशंकर जो पड़री थाने पर गोड़इत का कार्य करते है।
उन्होंने बताया की मृतक नीरज कुमार गुजरात मे रहकर किसी कंपनी में काम करते थे।कोरोना के चलते छह माह से घर आया था।तथा और वह काम करके भाड़े किराए का प्रबंध कर पुनः गुजरात जाता।लेकिन क्या पता था।की उसकी मौत हो जाएगी।
घटना के बाद पहुचे ग्रामीणों में ठीकेदार के प्रति आक्रोश देखा गया एवं ग्रामीणों का कहना था की यदी ठीकेदार द्वारा पुताई कर रहे श्रमिको के समुचित सेफ्टी सुरक्षा व टोपी आदि की ब्यवस्था होती तो श्रमिक नीरज सायद काल के गाल में न समाता।
गंभीर रूप से झुलसी युवती की उपचार के दौरान 12 वें दिन हुई मौत
ड्रमंन्डगंन्ज/हलिया।
थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव में बीते 18 नवंबर की रात में घर में सो रही पत्नी गीता पाल,पुत्री प्रीति पाल, पुत्र शिव बाबू तथा पुत्री प्रीति पाल के पांच वर्षीय पुत्र को कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर पेट्रोल डालकर पति अशोक पाल ने आग लगा दी थी जिसमें पत्नी समेत परिजन गंभीर रूप से झुलस गए थे। आनन-फानन में परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोलकर सभी को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे सभी को रात में ही उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गई जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था मंडलीय चिकित्सालय से भी चिकित्सकों ने सभी की हालत नाज़ुक देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था। अशोक पाल की सास लखवंती की तहरीर पर पुलिस ने पेट्रोल डालकर पत्नी और परिजनों को जलाने वाले पति अशोक पाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने फरार चल रहे अशोक पाल को बीते 23 नवंबर को सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
गंभीर रूप से झुलसी गर्भवती प्रीति पाल के गर्भ में पल रहे शिशु की बीते 21नवंबर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था और जिंदगी मौत से जूझ रही प्रीति पाल की भी बुधवार देर शाम उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई वहीं मृत युवती का पांच वर्षीय पुत्र आशीष व मां गीता पाल और भाई शिव बाबू जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे हैं।प्रीति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बाईक सवार एक युवक कि दर्दनाक मौत, एक घायल
चेतगंज।
चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव में ट्रक व बाईक के टक्कर से बाईक सवार एक युवक कि दर्दनाक मौत हो गयी, एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बुद्धवार की शाम साढ़े आठ बजे गोलू यादव 28 पुत्र जयचंद यादव निवासी जयराम पुर व राहुल यादव 26 पुत्र सुरेश यादव निवासी उपरोठ थाना औराई भदोही दोनों एक ही बाईक से चील्ह गोपीगंज मार्ग पर चील्ह की तरफ से गोपीगंज की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही थाना क्षेत्र के तिलठी गांव पहुँचे थे कि पीछे से आ रही तेज रप्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाईक सवार गोलू यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा राहुल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस स्थानीय लोगो की सहायता से 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायल राहुल यादव को जिलाअस्पताल पहुँचाया तथा गोलू यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । तथा घटना की सूचना परिजनों को दिया।
सड़क हादसे में एक दो युवकों की मौत
मिर्जापुर।
बुधवार को करीब 17.30 बजे थाना को0देहात क्षेत्रअंतर्गत लखमापुर के पास मो0सा0सवार रितेश उर्फ उदयराज गौतम पुत्र बेचन उम्र करीब 20 वर्ष व रामजनम पुत्र मंगल उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण लखमापुर थाना को0देहात मीरजापुर को विपरीत दिशा से आ रही पिकअप सं0 यूपी0 76 के 5425 टक्कर मार दी जिससे रितेश व बेचन गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर प्र0नि0 को0देहात मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल मीरजापुर भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा रितेश व रामजनम उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया।थाना को0देहात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।