मिर्जापुर।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के बरौधा कचार मीरजापुर जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के अध्यक्षता में संगठनात्मक चार सत्रों में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह रहे। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि सहित अन्य आये हुए समस्त अतिथियों एवं उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि का परिचय कराया।
तत्पश्चात् बतौर मुख्य अतिथि राधा मोहन सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए समस्त उपस्थित फोरम के पदाधिकारियों को 2022 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में प्रशिक्षित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से ही सिर्फ मीरजापुर ही नहीं पूरा मीरजापुर मण्डल क्षेत्र उपेक्षित रहा, लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार आई है तब से इस पुण्य क्षेत्र की महत्ता के अनुरूप यहां विकास कार्य हो रहे हैं।
योगी जी की सरकार ने माँ विन्ध्यवासिनी धाम को केन्द्र में रखकर यहां करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं संचालित की हैं। अभी कुछ समय पहले ही देश की गृहमंत्री माननीय अमित शाह जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मीरजापुर के विकास के लिए 288 करोड़ की 90 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है। जिसमें 150 करोड़ की विन्ध्याचल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास व 16 करोड़ की रोप-वे परियोजना का लोकार्पण भी शामिल है।
विन्ध्याचल कॉरिडोर परियोजना, वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परियोजना की तर्ज पर बनाई जा रही है। इससे यहां पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। योगी जी की सरकार ने राजकीय पौधशाला पटेहरा में मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण कराया है। यहां हर साल आठ लाख रुपये के उन्नत व रोग रहित बीज विकसित किए जायेंगे, जिन्हें किसानों को प्रदान किया जाएगा।
हर घर नल योजना के तहत योगी जी की सरकार मीरजापुर के 1606 गांवों में पाइप के जरिये शुद्ध पेयजल पहुँचाने के लिए 2343.20 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इस योजना से मीरजापुर के 21,879,80 ग्रामीण सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। योगी सरकार ने मीरजापुर में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए जिले में 250 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया है। इस मेडिकल कॉलेज के बन जाने से अब मीरजापुर की जनता को इलाज के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योगी सरकार ने यहां हजारों आवासों का निर्माण कराया है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के क्रियान्वयन में तो मीरजापुर ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश लम्बे समय तक भ्रष्टाचार, माफिया, आतंक, तुष्टिकरण आदि अनेक प्रकार की समस्याओं से ग्रस्त था पूर्व की सरकारों ने प्रदेश के विकास पर ध्यान न देकर केवल अपने वोट बैंक के विकास के लिए तुष्टिकरण की राजनीति की, लेकिन केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद प्रदेश ने न ही अपनी खोई हुई सांस्कृतिक विरासत को पुनः प्राप्त किया बल्कि विकास के नए स्तम्भ भी स्थापित किए।
2017 में जब योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने प्रदेश को प्रत्येक तरह से सामर्थ्यवान समृद्ध राज्य बनाने, मत, मजहब
की राजनीति का खात्मा करने और उत्तर प्रदेश को संकीर्ण राजनीति से मुक्त करने का संकल्प लिया। आज यह प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देता है कि जो चुनौतियां उन्हें विरासत में मिली थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उन सभी चुनौतियों के प्रश्नों का उत्तर दिया है।
धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी श्रीमती अनामिका चौधरी तथा संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्र एवं सुचिस्मिता मौर्य, चेयरमैन मनोज जायसवाल, पूर्व विधायक आशाराम यादवेश, क्षेत्रीय मंत्री सुदामा पटेल, गुलाब पासी, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, गंगासागर दूबे, प्रेम सिंह गर्ग, उत्तर मौर्य, अनिल सिंह, बालेन्दु मणि त्रिपाठी, ओमकार नाथ यादव, इन्द्र कुमार सिंह, अजय उपाध्याय, राजकुमारी खत्री, नन्द जी पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीनिवास चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष विंध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय ख्यातिलब्ध डाॅ जगदीश सिंह पटेल, निर्मला राय, अमित पांडेय, दिनेश प्रताप सिंह, विपुल सिंह, निर्मला आनन्द, जिला उपाध्यक्ष एवं वैश्य व्यापारी नेता श्याम सुन्दर केसरी, रविन्द्र नारायण सिंह, रवि शंकर पाण्डेय, संतोष गोयल, दिनेश वर्मा, हेमन्त त्रिपाठी, कौशल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, सी0एल0 बिन्द, गौरव ऊमर, चिन्तामणि मौर्या, लालबहादुर सरोज, नितिन गुप्ता, संजय यादव, प्रणेश प्रताप सिंह, अमित सिंह सहित फोरम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।