सीखड़/चुनार।
चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर शुक्रवार की सुबह चाय बेचने के दौरान पैर फिसल जाने से ट्रेन के बोगी के बीच गिरकर गंभीर रूप से घायल लाइसेंसी वेंडर की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार चुनार कोतवाली अंतर्गत नगर के उसमानपुर निवासी बबलू यादव पुत्र चिंतामणि 40 वर्ष जो चुनार जक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर लाइसेंसी वेंडर था। शुक्रवार को सुबह प्लेट फार्म नंबर 5 पर 5/40 बजे हावड़ा इंदौर चंबल एक्सप्रेस खड़ी थी।
उसी यात्री ने चाय बेच रहे वेंडर से मांगा चाय बेच रहा। वेंडर चाय देने के लिए आगे बढा कि उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के बोगी के बीच में गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरपीएफ प्रभारी वीके यादव तत्काल वेंडर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ चुनार भेजवाया था, जहां घायल वेंडर का इलाज के दौरान मौत हो गया।
आरपीएफ प्रभारी बी0के0 यादव ने बताया कि मृत वेंडर लाइसेंसी था। वेंडर के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक को तीन बच्चो में एक पुत्र व दो पुत्री है। मृतक चाय बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।