मिर्जापुर

विंध्यधाम में पुरोहितों ने निकाला मौन जुलूस, कॉरिडोर में अतिरिक्त जमीन लेने का किया विरोध

विन्ध्याचल।

शनिवार को दोपहर में एक दर्जन से अधिक पुरोहितों ने मौन जुलूस निकाल कर कॉरिडोर के अंतर्गत अतिरिक्त लिए जा रहे भूमि ,भवनों का विरोध किया ।

पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक और वर्तमान विन्ध्य पंडा समाज के कोषाध्यक्ष तेजन गिरी के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे माँ विंध्यवसिनी मंदिर प्रांगण से कोतवाली गली होते हुए बरतर तिराहा, बंगली चौराहा, बावली चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा होते हुए पुरानी वीआईपी रोड से मंदिर तक मौन जुलूस निकाला।

तेजन गिरी ने कहा कि विन्ध्य कॉरिडोर में यह के समाज ने अपना अपना संपत्ति फे कर विकास का समर्थन किया लेकिन फिर से सरकार बिना बताए जमीनों की नापी कर रहे है।

किसका कितना संपत्ति जाएगा और क्या प्लान सरकार का है यह स्पष्ठ नही बताया जा रहा है इसलिए हम लोग मौन जुलूस निकाल कर इसका विरोध करते है । इस दौरान उपाध्यक्ष प्रह्लाद मिश्रा सहित दर्जनों पुरोहित मौजूद रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!